-->

24 गाँवों के किसानों की वार्ता एनटीपीसी शासन प्रशासन से वार्ता विफल




मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर
गौतम बुद्ध नगर एनटीपीसी से प्रभावित 24 गाँवों के किसानों की वार्ता एनटीपीसी शासन प्रशासन से वार्ता विफल जिसमें अपर ज़िलाधिकारी डाक्टर नितिन मदान,एडीएम भू०अ० बलराम सिंह जी ,अपर पुलिस उपायुक्त दिनेश कुमार ,एनटीपीसी दादरी के महाप्रबंधक शिव प्रसाद वार्ता मैं शामिल हुए ।लगभग दो घंटे वार्ता चली कुछ समाधान नहीं निकाल ।भारतीय किसान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखवीर ख़लीफ़ा जी ने तीनों अधिकारियों से साफ़ साफ़ शब्दों में कह दिया कि किसानों को आप गुमराह कर रहे हो । जब किसानों ने आन्दोलन को समाप्त किया था।एनटीपीसी के अधिकारियों ने बोला था कि किसानों के सभी करार पुरे करने का काम करेंगे ।लेकिन कुछ काम नहीं किया। केवल अबकी बार किसान चुप बैठने वाले नहीं हैं ।सुखवीर ख़लीफ़ा जी ने कहा की हम अब केन्द्र सरकार व राज्य सरकार से माँग करते हैं कि एनटीपीसी दादरी के किसानों की समस्याओं का समाधान करा दो नही तो अबकी बार किसान दिल्ली व लखनऊ जाने के लिए मजबूर होंगे ।इसका ज़िम्मेदार ज़िला प्रशासन व एनटीपीसी प्रबंधन होगा । जो सही काम नहीं कर रहे हैं ।अबकी बार अपना हक लिये बिना किसान जाने वाला नही है ।लगातार किसानों का रसूलपुर में धरना छठे दिन जारी रहा ।राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखवीर ख़लीफ़ा जी ने कहा अब वार्ता एनटीपीसी के उच्च अधिकारि सीएमडी दिल्ली में होगी ।अगर किसानों के अबकी बार करार पुरे नहीं होते हैं ।किसान जल्दी ही एनटीपीसी का केंद्रीय कार्यालय,ज़िला प्रतिनिधियों सांसद,विधायक,एमएलसी,राज्यसभा सांसद,सभी घेराव करने का काम करेंगे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ