-->

एनटीपीसी से प्रभावित 24 गाँवों के किसानों ने अनिश्चितकालीन धरना रसूलपुर में शुरू किया ।



मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर
 गौतमएनटीपीसी दादरी के एनटीपीसी से प्रभावित 24 गाँवों के किसानों ने अनिश्चितकालीन धरना रसूलपुर में शुरू किया ।भारतीय किसान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखवीर ख़लीफ़ा जी ने कहा उन्होंने ने बताया कि नवम्बर महीने में उन्होंने एनटीपीसी के बाहर प्रदर्शन किया था।उन्होंने बताया कि 90 के दशक में 24 गाँवों की ज़मीन एनटीपीसी ने अधिग्रहण की गई थी।किसानों को ना समान मुआवज़ा व रोज़गार शिक्षा व चिकित्सा बिजली फ़्री व खेल के मैदान आदि सभी करार थे ।इन्होंने पुरे नहीं किये कमिश्नर महोदया लक्ष्मी सिंह जी के कहने पर आन्दोलन किसानों ने आन्दोलन को स्थगित कर दिया था ।पर लेकिन हमारे किसानों का कुछ भी समस्याओं का समाधान आज तक नहीं हुआ ।लेकिन अबकी बार किसान बहुत नाराज़ है । अबकी बार अपना हक लिये बिना जाने वाले नहीं है ।जो एक फ़रवरी का समय वे एनटीपीसी व शासन प्रशासन का पुरा हो गया है ।अब एनटीपीसी किसानों का शोषन नहीं कर सकती है । अब अगर वार्ता करके हमारे समान मुआवज़ा व रोज़गार मुख्य समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द नही होता है । तो अब ठीक नहीं होगा उसका ज़िम्मेदार एनटीपीसी ज़िला शासन प्रशासन होगा ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ