-->

भारतीय किसान परिषद ने महापचायत में किसानों ने निर्णय 23 फ़रवरी को दादरी विधायक तेजपाल नागर के घर का करेंगे घेराव ।


भारतीय किसान परिषद ने महापचायत में किसानों ने निर्णय 23 फ़रवरी को दादरी विधायक तेजपाल नागर के घर का करेंगे घेराव ।
मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर
गौतम बुद्ध नगर दादरी एनटीपीसी से प्रभावित 24 गाँवों के किसानों ने रसूलपुर में आज महापचायत की अध्यक्षता श्री मुखिया विक्रम सिंह राणा ऊँचा अमीरपुर व संचालन मास्टर मनमिंदर भाटी ने किया महापचायत में किसानों ने निर्णय लिया 23 फ़रवरी को दादरी विधायक तेजपाल नागर के घर का सुबह 11 बजे घेराव करेंगे। किसानों ने आन्दोलन 1 नवम्बर से शुरू किया था ।जिसमें किसानों पर लाठीचार्ज व पानी की बौछार व जेल भेजा गया था ।लगातार अपनी माँगो को लेकर किसान आन्दोलन रसूलपुर में कर रहे हैं ।भारतीय किसान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखवीर ख़लीफ़ा जी ने कहा एनटीपीसी व शासन प्रशासन सरकार किसानों को लगातार गुमराह कर रही हैं ।किसानों ने आन्दोलन तेज करने की घोषणा की है ।आज किसानों ने एनटीपीसी के गेट तक जा कर ताला बन्दी करने कोशिश की जिसमें मौक़े पर पहुँचकर  दादरी ACP सेंगर जी ने किसानों को मंगलवार को वार्ता करने का आश्वासन दिया इसके के बाद किसान वापिस अपने धरना स्थल पर आ गये ।ख़लीफ़ा जी ने कहा जब तक किसानों की समान मुआवज़ा व रोज़गार ,बिजली फ़्री अन्य माँगे पुरी नहीं होती हैं जब आंदोलन चलता रहेगा। अब तक किसानों ने बहुत धैर्य का परिचय दिया है ।अब चाहे अब रेल व पानी रोकना पड़े ।या एनटीपीसी के गेट पर ताला बन्दी करनी पड़े या जल्दी ही सांसद जी घेराव करने का काम करेंगे किसान ।किसी प्रकार से किसान पीछे हटने वाले नहीं है ।अबकी बार किसान अपना हक लिये बिना जाने वाले नहीं है 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ