नोएडा, रेहड़ी पटरी फुटपाथ के दुकानदारों की कई मांगों/ समस्याओं को लेकर पथ विक्रेता कर्मकार यूनियन सम्बद्ध सी.आई.टी.यू. ने फिर 20 फरवरी 2023 को नोएडा प्राधिकरण कार्यालय पर प्रचंड प्रदर्शन करने का ऐलान कर दिया है और 20 फरवरी 2023 को प्रातः 10:00 से नोएडा प्राधिकरण कार्यालय सेक्टर- 6, नोएडा पर होने वाले प्रदर्शन की तैयारी में यूनियन के पदाधिकारी पूनम देवी, गंगेश्वर दत्त शर्मा, मोदी सरकार, हरी गुप्ता, राम स्वारथ, देवनारायण, रामेश्वर स्वामी, गुड्डू, सुशील, मंजू आदि के नेतृत्व में टेंम्पो माइक प्रचार, प्रचार वितरण, जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है आज भी जगह-जगह पर्चा वितरण में प्रचार नुक्कड़ सभा कर अपने हक अधिकारों की हिफाजत और अपनी मांगों/ समस्याओं के समाधान एवं पथ विक्रेता अधिनियम 2014 को सही तरीके से लागू करवाने के लिए पथ विक्रेताओं से 20 फरवरी को भारी मात्रा में नोएडा अथॉरिटी पर पहुंचने की अपील किया। प्राधिकरण की कार्यप्रणाली से परेशान वेंडर्स ने भी भारी संख्या में प्रदर्शन में हिस्सा लेने का आश्वासन यूनियन नेताओं को दिया।पथ विक्रेता कर्मकार यूनियन "सीटू" के महामंत्री गंगेश्वर दत्त शर्मा व यूनियन की अध्यक्ष पूनम देवी ने कहा कि प्राधिकरण वेंडर जोन की प्रक्रिया में टीवीसी सदस्यों से कोई विचार-विमर्श नहीं करता एक तरफा निर्णय कर पथ विक्रेता के ऊपर थोप दिया जाता है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2018 में आवेदन करने वाले सभी वेंडर का अभी तक सत्यापन व लाइसेंस देने की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है। प्राधिकरण सिर्फ कोर्ट जा रहे वेंडर्स को प्राथमिकता देकर वेंडर्स को कोर्ट जाने के लिए प्रेरित कर रहा हैं, जो वेंडर कोर्ट नहीं जा पा रहे हैं उनका सत्यापन नहीं किया जा रहा है तथा कानून का उल्लंघन कर वेंडर्स को परेशान किया जा रहा है तथा उन्हें कार्य करने से रोका जा रहा है तथा वेंडर्स के कार्यस्थल पर वेंडिंग जोन नहीं बनाए जा रहे हैं। बार-बार मांग करने के बाद भी कोरोना काल की अवधि का किराया माफ नहीं किया है आदि समस्याएं लगातार बनी हुई है। इसी कारण हम फिर प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हुए हैं।
0 टिप्पणियाँ