मेरठ। दिनांक 07 फरवरी 2023 को चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ के समाजशास्त्र विभाग में जी-20 जागरूकता को लेकर एक निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गयी। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 संगीता शुक्ला, रजिस्ट्रार धीरेन्द्र कुमार स्वयं जी-20 नोडल अफसर रहे। वहीं जी-20 के ब्रांड एम्बेस्डर डॉ. संजीव कुमार भी मौजूद रहे। इस प्रतियोगिता की आयोजन सचिव डा0 नेहा गर्ग, सहायक प्रोफेसर समाजशजशास्त्र और विभागाध्यक्ष प्रोफेसर योगेन्द्र सिंह ने सक्रिय रुप से इस आयोजन को सफल बनाया। समाजशास्त्र विभाग के अन्य शिक्षक डॉ0 आलोक कुमार, वाई0पी0 सिंह भी उपस्थित रहे। इस दौरान गलगौठिया विश्वविद्यालय के डॉ. शिव कुमार वर्मा जी मौजूद रहे। वहीं शिक्षा विभाग के जीतेन्द्र सिंह ने और समाज कार्य विभाग के समन्वयक डा0 अजीत सिंह ने उक्त आयोजन से सराहनीय योगदान दिया। इसी क्रम में सोनल भूषण सहित अन्य शिक्षक गणों की सक्रिय भागीदारी से जी-20 जागरुकता का यह कार्यक्रम प्रभावी ढंग से संपन्न हुआ। जी-20 जागरुकता की इस प्रतियोगिता में विश्वविद्याल्य के विभिन्न विभागों के छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस निबंध प्रतियोगिता के लिए निर्धारित विषयों पर तय समय सीमा के भीतर आवश्यक दिशा निर्देशों के अनुरुप दिए गए विषयों पर प्रतिभागियों ने अपने-अपने विचार निबंध के रूप में प्रस्तुत किये। तत्पश्चात प्रतियोगिता के परिणामों के लिए मूल्यांकन कार्य संपन्न किया गया। जिस आधार पर प्रथम पुरस्कार निकुंज को प्राप्त हुआ जो विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के खाते में गया। वहीं द्वितीय पुरस्कार रुक्सार समाजशास्त्र विभाग के नाम रहा तथा तृतीय पुरस्कार कुमारी फराह खान विधि विभाग को मिला। पुरस्कारों की घोषणा के साथ ही आयोजक समाजशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ0 योगेन्द्र सिंह ने सभी विजयी विद्यार्थियों को बधाई संदेश देते हुए शुभकामनाएं दी और देश को जी-20 के आयोजन का अवसर प्राप्त होने को देश के लिए गौरव के क्षण बताते हुए अकादमिक जगत के लोगों से इस आयोजन को सफल और सार्थक बनाने की अपील की। कार्यक्रम के अंत में सबको शुभकानाएं प्रदान कर कुलपति महोदया प्रो0 संगीता शुक्ला ने सभी प्रतिभागीयों का उत्साह वर्धन किया ।
0 टिप्पणियाँ