-->

उत्तर प्रदेश सरकार ने 15 प्रतिशत फीस लौटने का जारी किया आदेश!

राजेंद्र चौधरी संवाददाता दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गाजियाबाद।
निजी स्कूलों को लौटानी होगी कोरोना काल की 15 प्रतिशत फीस - जीपीए 
गाजियाबाद। गाज़ियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन के अभिभावको के हितों के लिए प्रयास जारी है प्रदेश के अभिभावको के लिये एक बड़ी खबर यह है कि प्रदेश के निजी स्कूलों को अब कोरोना काल मे शिक्षा सत्र 2020-21की फीस लौटानी ही होगी क्योकि कल शाम प्रदेश सरकार की तरफ से प्रदेश के सभी जिलाधिकारी और शिक्षाधिकारियों को अभिभावको को 15 प्रतिशत फीस लौटाने के निर्देश जारी कर दिए गए है गाज़ियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन की अध्य्क्ष सीमा त्यागी ने बताया अभी कुछ दिन पहले माननीय न्यायालय ने कोरोना काल मे शिक्षा सत्र 2020-21 की 15% फीस वापसी के आदेश प्रदेश के सभी निजी स्कूलों को दिए थे लेकिन जब अभिभावक अपनी 15 % फीस लौटने की मांग निजी स्कूलों से कर रहे थे तो निजी स्कूलों का कहना था कि हमारे पास ना तो कोई कोर्ट का आदेश आया है और ना ही प्रदेश सरकार ने ऐसा कोई आदेश 15 %फीस वापसी का आया  है इसी प्रकार गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन के 15 % फीस वापसी के लिए दो बार पत्र देने के बाद भी जिलाधिकारी और जिला विद्यालय निरीक्षक भी चुप्पी साधे थे लेकिन अब माननीय न्यायलय के 15 % फीस के आदेश को लागू कराने के लिये उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारी और जिला विद्यालय निरीक्षक को आदेश दिए है अतः सभी अभिभावक शिक्षा सत्र 2020/21 की 15 % फीस अपने अपने स्कूलो से वापस ले अथवा अगली फीस में समायोजित कराये जिससे कि प्रदेश के सभी अभिभावको को आर्थिक लाभ मिल सके ।गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन ने फीस वापसी के आदेश को लागू कराने को लेकर निर्देश देने के लिये शासन का धन्यवाद दिया है 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ