दादरी। विश्व के सर्वश्रेष्ठ कर्म यज के माध्यम से धूम धाम से मनाई गई माता दयावती की 12 वीं पुण्यतिथि। यज की ब्रह्मा रही अलका आर्य ने यज की महत्ता समझाते हुए बताया कि यज विश्व का महानतम कर्म है यज हमें प्रतिदिन करना चाहिए। पुण्यतिथि यज्ञ कार्यक्रम पर उपस्थित अत्यधिक मातृशक्ति को देखते हुए बहन अलका आर्यन ने कहा कि जो महिलाएं 50% की हिस्सेदारी के लिए आंदोलन कर रहे हैं वह केवल बेवकूफी का परिचय दे रहे हैं उनको जानकारी नहीं है कि स्त्री जाति तो हमेशा ही पुरुषों से आगे रही है और बताया की भाई ओमवीर आर्य एडवोकेट माता दयावती जी की स्मृति में निशुल्क नेत्र ऑपरेशन शिविर का आयोजन पिछले 12 वर्षों से प्रत्येक माह की 5 दिनांक को ग्राम दुजाना रामकौर बालिका विद्यालय के प्रांगण में कर रहे है। केम्प के माध्यम से 1450 व्यक्तियों का आंखों के सफल आपरेशन करा चुके हैं धन्यवाद के पात्र हैं। पुण्यतिथि कार्यक्रम में आर्य समाज उपदैशिका अलका आर्य, महाराज सिंह नागर, हुकम सिंह आर्य- आर्य समाज प्रधान, शकुंतला नागर, उर्मिला आर्या, ईन्द्रेश नागर, मास्टर ब्रह्मसिंह नागर, हवलदार हृदयराम नागर, जालेन्द्र आर्य, अशोक नागर,यज के यजमान कर्मवीर आर्य एवं राकेश आर्या, राजेंद्र नागर, कुणाल नागर, अजय नागर, हर्ष नागर, जगबीर आर्य, ओमपाल मंत्री, हरबीर नागर, व्यास आर्य कार्यक्रम का सफल संचालन लीलू आर्य द्वारा किया गया और कार्यक्रम में मातृशक्ति की उपस्थित रही ।
0 टिप्पणियाँ