-->

अखिल भारतीय गुर्जरी कार्निवल का दिनांक मार्च 04 व 05/2023 को होगा भव्य आयोजन।

मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्धनगर।

पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय गुर्जर शोध संस्थान ग्रेटर नोएडा के पदाधिकारी गण।

ग्रेटर नोएडा। गुर्जरी कार्निवल 2023 -अखिल भारतीय गुर्जर संस्कृति शोध संस्थान ग्रेटर नोएडा के उपाध्यक्ष- महेश अवाना ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अखिल भारतीय गुर्जर संस्कृति शोध संस्थान, ग्रेटर नोएडा के तत्वाधान में होली के शुभ अवसर पर अखिल भारतीय गुर्जरी कार्निवल का आयोजन आगामी दिनांक 04 व 05 मार्च 2023 को किया जा रहा है, जिसमें राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के इतिहासकारों एवं शिक्षाविदों के द्वारा संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है।मैं यहाँ पर यह भी स्पष्ट कर देना चाहता हूँ कि गुर्जरी' शब्द का मतलब किसी गुर्जर महिला से नहीं है अपितु यह एक संस्कृति है, जिसको गुर्जरी संस्कृति के नाम से जाना जाता है और इसका उल्लेख आपको इतिहास के पन्नों में भी मिलेगा। मित्रों, अखिल भारतीय गुर्जर संस्कृति शोध संस्थान विगत 15 वर्षों से गुर्जरी संस्कृति पर शोध कार्य करता आ रहा है तथा इस प्रकार के कार्यक्रमों के द्वारा गुर्जरी संस्कृति के प्रचार-प्रसार में भी अहम भूमिका निभाता चला आ रहा है। इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष योगेन्द्र चौधरी ने बताया कि इस कार्यक्रम में भी विभिन्न प्रदेशों के कलाकारों द्वारा गुर्जरी संस्कृति के सम्बन्ध में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये जायेंगे, जिनमें प्रमुखत अभिषेक बैंसला (M.C. Square), अमित भड़ाना, मोहित तंवर, हरेन्द्र नागर, अमन भाटी अर्चना सुहाषिनी, ब्रहमपाल नागर, ज्ञानेन्द्र सरधाना, रेखा गुर्जर पन्नाधाय टीम, माया गूजरी राजस्थान, साध्वी शक्तिपुरी, ब्रजवासी होली - रसिया, महाशय जे०पी० तंवर, एवं बंबवादन टीम, इत्यादि द्वारा संस्कृति और संगीतमय कार्यक्रम की प्रस्तुति की जायेगी। संस्थान के प्रवक्ता सत्येन्द्र नागर ने बताया कि कार्यक्रम का उद्घाटन केन्द्रीय केबिनेट मंत्री, मा० पुरुषोत्तम रुपाला करेंगे तथा अध्यक्षता मा० केन्द्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर करेंगे तथा विशिष्ट अतिथि मा० राज्यमंत्री उ०प्र० डॉ० सोमेन्द्र तोमर तथा मा० सांसद डॉ० महेश शर्मा, मा० सांसद राज्य सभा सुरेन्द्र सिंह नागर रहेंगे। द्वितीय दिवस के मुख्य अतिथि केन्द्रीय संस्कृति, संसदीय कार्य एवं वित राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल होंगे वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में मा० सदस्य विधान परिषद एवं पूर्व मंत्री नरेन्द्र सिंह भाटी, विधायक एवं प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज सिंह, सदस्य विधान परिषद श्रीचंद्र शर्मा, चेयरमैन भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण संतोष कुमार यादव (IAS) मुख्य कार्यपालक अधिकारी नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा रितु महेश्वरी (IAS), पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह (IPS) रहेंगे। उपरोक्त कार्यक्रम से सम्बन्धित थीम सोन्ग की भी लॉचिंग आज आप सभी के सम्मुख की जा रही है। प्रेस वार्ता में संस्थान के संरक्षक - हरीशचन्द्र भाटी, उपाध्यक्ष- महेश अवाना, सचिव- शोभाराम भाटी, सह-सचिव सुदेश अवाना, सदस्यगण इजी० श्यामबीर भाटी, भीम सिंह भाटी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ