-->

उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस पर विविध कार्यक्रम आयोजित


मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर
गौतम बुद्ध नगर कु.मायावती राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय,बादलपुर में दिनाँक 24 जनवरी 2023 को उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस मनाया गया। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार होने वाले तीन दिवसीय कार्यक्रमों की श्रृंखला के प्रथम दिवस भव्य आयोजन किया गया। आज़ादी के अमृत महोत्सव तथा एक भारत श्रेष्ठ भारत समिति के संयुक्त सौजन्य से आयोजित इस कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के शिक्षक- शिक्षा विभाग द्वारा किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था की प्राचार्या प्रोफेसर (डॉ.) दिव्या नाथ द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।उक्त क्रम में बी.एड.छात्रा कु.काव्या, मानसी सिंह तथा सरिता द्वारा क्रमशः बृज क्षेत्र,अवध क्षेत्र तथा पूर्वांचल की सांस्कृतिक विरासत के साथ साथ इन क्षेत्रों में निवेश व रोजगार के अवसरों के बारे में तथ्य आधारित प्रस्तुति दी गयी।कु. मानसी सिंह एवम अन्य छात्राओं द्वारा बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ शीर्षक पर आधारित लघु नाटिका ने सभी को इस गम्भीर विषय से पुनः अवगत कराया। इसी क्रम में कु.रागिनी द्वारा भोजपुरी संस्कृति की झलक दिखाता चौकिया माता का गीत प्रस्तुत किया गया।
अपने अध्यक्षीय संबोधन में प्रोफ़ेसर डॉ. दिव्या नाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने वर्ष 2018 में प्रथम बार प्रदेश के स्थापना दिवस को ‘उत्तर प्रदेश दिवस’ के रूप में मनाया। इसके बाद से प्रत्येक वर्ष 24 जनवरी को प्रदेश के स्थापना दिवस को ‘उत्तर प्रदेश दिवस’ के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों में संस्कृति, इतिहास, परंपरा, शिल्प, कौशल तथा प्रदेश की अन्य विविधताओं का प्रदर्शन किया जाता है। प्रदेश सरकार की उपलब्धियों व परियोजनाओं को जनमानस की सूचनार्थ विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा बहुत से स्टाल तथा प्रदर्शनियों के माध्यम से भी दर्शाया जाता है। उत्तर प्रदेश दिवस का लक्ष्य है कि प्रदेश तथा देश के अन्य भागों में रह रहे लोगों को यहां के इतिहास, संस्कृति तथा विकास की जानकारी प्रदान की जाए व उन्हें प्रदेश के वृहद संभाव्य क्षेत्रों में निवेश हेतु आमंत्रित किया जाए। आयोजन के अंतिम पड़ाव में एन.सी.सी कैडेट कु. अंकिता और कैडेट कु.सेजल द्वारा राधा-कृष्ण की होली को दर्शाता मनोरम नृत्य प्रस्तुत किया गया। मंच संचालन डॉ. संजीव कुमार द्वारा किया गया तथा शिक्षक-शिक्षा विभाग के प्रवक्ता डॉ. ज्ञानेंद्र कुमार द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की एन.सी.सी तथा एन.एस.एस इकाई सहित समस्त शिक्षकों एवं छात्राओं की उपस्थिति एवं सहयोग सराहनीय रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ