-->

कु. कोमल का गणतंत्र दिवस पर मार्च पास्ट करने हेतु पायलट के रूप में चयन



मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर
गौतम बुद्ध नगर कु.मायावती राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय,बादलपुर की एन.सी.सी कैडेट कुमारी कोमल ने राष्ट्रीय स्तर पर अपने माता-पिता ,गुरुजनों एवं महाविद्यालय का नाम रोशन किया है। जानकारी देते हुए एन.सी.सी अधिकारी लेफ्टीनेंट (डॉ.) मीनाक्षी लोहानी ने बताया कि महाविद्यालय की कैडेट कु.कोमल का चयन गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाली वार्षिक प्रधानमंत्री रैली में पायलट के रूप में हुआ है। उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के तहत दिनाँक 28 जनवरी,2023 को भारत के माननीय प्रधानमंत्री जब कॅरियप्पा परेड ग्राउंड,नई दिल्ली कैंट आएँगे तो उन्हें एन.सी.सी द्वारा सशस्त्र गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। इस अवसर पर कैडेट कोमल को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के साथ निरीक्षण के लिए उनके साथ मार्च करने का अवसर मिलेगा जिसको सैन्य भाषा मे पायलटिंग कहा जाता है। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफ़ेसर (डॉ.) दिव्या नाथ ने कैडेट कोमल को बधाई देते हुए उसकी उपलब्धि को महाविद्यालय की अन्य छात्राओं के लिए आदर्श स्थापित होने बताया है। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय की एन.सी.सी यूनिट के लिए भी यह उपलब्धि विशेष महत्व रखती है। डॉ. दिव्या नाथ ने कहा कि एक माह के गणतंत्र दिवस राष्ट्रीय शिविर में सभी 28 राज्यों और आठ केंद्रशासित प्रदेशों के 2,155 कैडेट्स हिस्सा ले रहे हैं। इनमें 710 लड़कियां भी हैं। शिविर का समापन 28 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली के साथ होगा। शिविर का उद्देश्य गणतंत्र दिवस के महत्वपूर्ण आयोजनों के माध्यम से देश की समृद्ध संस्कृति और परंपराओं को बढ़ावा देने के साथ कैडेट्स के व्यक्तित्व कौशल में वृद्धि करना है। इस शिविर मे कैडेट्स विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं, राष्ट्रीय एकता एवं जागरुकता कार्यक्रमों और संस्थागत प्रशिक्षण सहित अनेक गतिविधियों में भाग लेते हैं। सम्मान की बात यह है कि इस दौरान भारत के उपराष्ट्रपति, रक्षा मंत्री, रक्षा राज्य मंत्री, दिल्ली के मुख्यमंत्री, चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ और तीनों सेना प्रमुख भी यहां का दौरा करेंगें। 
कैडेट कोमल के पिता श्री रविन्द्र सिंह जो कि हरीश चंद्र का बाग,खेड़ा धर्मपुरा ,दादरी के निवासी हैं, ने खुशी व्यक्त करते हुए अपनी बेटी की उपलब्धि के लिए कु.मायावती राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय,बादलपुर की प्राचार्या प्रोफेसर (डॉ.) दिव्या नाथ और 13 एन.सी.सी गर्ल्स बटालियन, लेफ्टिनेंट मीनाक्षी लोहनी एवं ग़ाज़ियाबाद के अधिकारियों को आभार प्रकट किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त शिक्षकों एवं छात्राओं ने खुशी जताते हुए कैडेट कोमल को बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ