-->

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दादरी पर राष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन किया गया।


मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर
गौतमबुद्ध नगर दादरी  : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दादरी पर राष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्कूलों की छात्राओं व आशा कार्यकर्ताओं ने मिलकर कार्यक्रम में हिस्सा लिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ संजीव सारस्वत ने कहा- बेटी शिक्षित होगी तो समाज भी शिक्षित होगा। आज किसी भी क्षेत्र में बेटियां किसी से कम नहीं हैं। खेल, शिक्षा, चिकित्सा, विज्ञान व अन्य क्षेत्रों में बेटियों का दबदबा है। ऐसे में हमें बेटा-बेटी में कोई फर्क नहीं करना चाहिए। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सभी को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के प्रति जागरूक किया।
कार्यक्रम में उपस्थित डॉ कविता ने कहा- देश में बेटियों की लगातार घट रही संख्या चिंता का विषय है। उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार की ओर से बेटियों के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया भ्रूण लिंग जांच करने और कराने वालों पर कड़ी कार्रवाई का प्रावधान है। स्वास्थ्य विभाग इसके लिए मुखबिर योजना चला रहा है। डा. कविता ने बेटियों के स्वास्थ्य के प्रति भी सजग रहने की बात कही।कार्यक्रम के सफल आयोजन के पश्चात सभी कार्यक्रम में समलित सहभागियों को जलपान की व्यवस्था भी की गयी थी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ