-->

एंटी करप्शन इंटरनेशनल काउंसिल ने शुरू किया शीत रक्षक कार्यक्रम।

राजेंद्र चौधरी संवाददाता दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गाजियाबाद।
गाजियाबाद। "परहित सरिस धर्म नहीं भाई" को चरितार्थ करते हुए सामाजिक संगठन एंटी करप्शन इंटरनेशनल काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मुकुल शर्मा द्वारा इस कङाके की ठंड में गरीबों के लिए "शीत रक्षक" कार्यक्रम की शुरुआत की। इस कार्यक्रम में डॉ शर्मा के नेतृत्व में राष्ट्रीय महासचिव राजिंदर सिंह व राष्ट्रीय मुख्य प्रभारी मोहिंदर डेंग द्वारा गाजियाबाद में करीब 70 गरीब व जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण किया गया। इसी कङी में एंटी करप्शन इंटरनेशनल काउंसिल गौतमबुद्धनगर टीम द्वारा गरीब लोगों को तीन गांवों में कंबल बांटे गए जिनमें लडपुरा गांव में से संजय शर्मा जी की बैठक पर बाबा रवि प्रमोद शर्मा जयवीर भाटी प्रभासशर्मा विनोद भाटी के साथ कंबल वितरण किया उसके बाद घंगोला गांव में उदयवीर प्रजापति के यहां गांव के लोगों के साथ कंबल वितरित किया उसके बाद सिरसा गांव में सच्चे भाटी के घर पर गांव के जयवीर भाटी संदीप भाटी मुखिया गुर्जर सुमित भाटी आदि के साथ मिलकर 100 कंबल गरीब लोगों को बांटे गए। इस "शीत रक्षक" कार्यक्रम में एंटी करप्शन इंटरनेशनल काउंसिल गौतमबुद्धनगर  जिलाध्यक्ष प्रदीप शर्मा, जिला चेयरमैन देवेंद्र भाटी, राष्ट्रीय निदेशक आरिफ खान, सतवीर भाटी, मूलचंद शर्मा, अमित चंदेला,विष्णु व अन्य साथी उपस्थित रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ