-->

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने गांवों के विकास के नाम पर आंखों पर बांधी पट्टी !

मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर।
ग्राम जलालपुर में ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण द्वारा किए गए विकास कार्यों की अनोखी तस्वीर !
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने गांवों के विकास के नाम पर आंखों पर पट्टी बांध रखी है। प्राधिकरण द्वारा ग्रेटर नोएडा क्षेत्र की अत्यधिक जमीन ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा अधिग्रहण कर रखी है ग्रेटर नोएडा के प्रति गांवों के विकास की जिम्मेदरी प्राधिकरण की है क्योंकि प्राधिकरण किसानों से जमीन का अधिग्रहण कर अत्यधिक मोटा मुनाफा कमाकर सरकार को और भ्रष्टाचार को दे रहे हैं लेकिन ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण छेत्र के गांवों के विकास सुन्य हैं। प्राधिकरण के अधिकारी व कर्मचरी  यह भूल जाते हैं कि अगर जिले का विकाश में गांवों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है गांव की अनदेखी करना कहीं प्राधिकरण को भारी न पड़ जाए। ग्रेटर नोएडा का गांव जलालपुर व आमका ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के विकास छेत्र में आते हैं पर ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के एजेंडे में विकास कार्य नही हो रहै है गांव के चारो तरफ पानी भरा है। पैदल राहगीरों का चलना एवं बच्चों का स्कूल को जाना कठिन हो रहा है। पानी की कोई निकासी नहीं है प्राधिकरण ने गांवों की तरफ से आंखे फेर रखी है अनेकों बार शिकायत की जाती है पर प्राधिकरण का कोई अधिकारी एवं कर्मचारी शिकायत सुनने को तैयार नहीं है। राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विकास के झूठे दावे किए जाते है जमीन पर ग्रेटर नोएडा के गांवों की विकास की हकीकत लगभग शून्य है।
ग्रेटर नोएडा के चित्र ग्राम आम का रोड में भी प्राधिकरण के द्वारा किए गए विकास कार्य का एक रोचक दृश्य!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ