-->

गणतंत्र दिवस के अवसर पर बॉर्डर से सटे इलाकों में सीमापुरी व साहिबाबाद पुलिस द्वारा चलाया गया चेकिंग अभियान।





 पंकज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गाजियाबाद
(अभियान के दौरान दोनों ही थानों के एसएचओ रहे मौजूद)
पूर्व दिल्ली/ गाजियाबाद:- गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली/एनसीआर की पुलिस एक्टिव मोड पर दिखाई दे रही है, दिल्ली-यूपी की सीमा में पुलिस कड़ी निगरानी कर रही है। 
गत् मंगलवार दिनांक 24/01/2023 को थाना सीमापुरी पुलिस और थाना साहिबाबाद पुलिस ने बॉर्डर से सटे इलाकों में कांबिंग ऑपरेशन चलाया जिसमें पुलिस ने बंगाली कॉलोनी, पुरानी सीमापुरी, नई सीमापुरी के साथ-साथ शहीद नगर, विक्रम एनक्लेव, जवाहरपार्क, क्षेत्र में पैदल मार्च कर संदिग्ध लोगों के बारे में जानकारी जुटाई और बॉर्डर पर बने मकानों में रह रहे किरायेदारों का सत्यापन किया। वही बॉर्डर के आसपास बने होटलों में ठहरे लोगों से भी पूछताछ की और उनकी आईडी चेक की, वही एसएचओ सीमापुरी विनय यादव और एसएचओ साहिबाबाद सचिन मलिक ने बताया की असामाजिक तत्वों पर हमारी पुलिस टीम नजर बनाए हुए हैं और किसी भी तरह की उल्टी-सीधी गतिविधियों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मौके पर सीमापुरी एसएचओ विनय यादव, एएसआई अशोक राणा, एसआई विनीत कुमार, हेड कॉन्स्टेबल नवदीप, कॉन्स्टेबल मुकेश के साथ-साथ साहिबाबाद एसएचओ सचिन मलिक, डीएलएफ चौकी प्रभारी विपिन यादव, एसआई योगेश चौधरी, हेड कांस्टेबल जयप्रकाश दुबे, हेड कांस्टेबल मनीष बालियान व अन्य पुलिस बल मौजूद रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ