गौतम बुद्ध नगर ग्रेटर नोएडा, । राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, गौतम बुद्ध विश्ववविद्यालय, ग्रेटर नोएडा द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के जन्मदिन के सुअवसर पर व्यक्तित्व निर्माण कार्यशाला का स्कूल आफ मैनेजमेंट में आयोजन किया गया । कार्यक्रम का आयोजन विश्वविद्यालय परिसर में किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ युवाओं के प्रेरणा स्रोत युगपुरुष स्वामी विवेकानंद जी के चरणों में श्रद्धा सुमन के अर्पण एवम दीप प्रज्वलन के साथ प्रारम्भ हुआ। राष्ट्रीय युवा दिवस के इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के वोलुन्तीयर्स द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कतिपय शिक्षकों एवम छात्रों ने अपने विचार व्यक्त किया। इस सुअवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए डॉ अजय कंसल जी ने कहा कि स्वामी जी युवाओं के प्रेरणास्रोत है जिनके व्यक्तित्व एवम कृतित्व से सीख लेते हुए छात्र- छात्राये अपने चरित्र का निर्माण एक आदर्श नागरिक के रूप में, एक सच्चे समाज सेवी एवम राष्ट्र निर्माता के रूप स्वयं को प्रस्तुत कर सकते हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि स्वामी जी के आदर्श नर सेवा नारायण सेवा से मानव की सेवा एवम मानवता को सुस्थापित करते हए हम विश्व गुरु के रूप में स्थापित हो रहे हैं। इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुए डॉ जे पी मुयाल जी ने कहा कि स्वामी जी समस्त विश्व के युवाओं के प्रेणास्रोत हैं। इसीलिए आज स्वामी जी के इस जन्मदिन को युवा दिवस के रूप में मनाते हैं।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय परिसर में स्वच्छता कार्यक्रम का सम्पादन किया गया तथा विभिन्न प्रकार के फूल एवम फलदार वृक्षों का वृक्षारोपण भी किया गया।
कार्यक्रम के समन्वयक डॉ अजय कुमार कंसल जी रहे । इस अवसर पर एन एस एस इकाई से अन्य संयोजकगण डॉ जे. पी. मुयाल, डॉ प्रकाश चंद्र दिलारे, डा. प्रियंका सिंह, डा. सिद्धाराम उपस्थित रहे। गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के एन एस एस इकाई के सयोजक डॉ जे. पी. मुयाल जी ने शिक्षकों और छात्रों का स्वागत किया तथा समस्त कार्यक्रम का निर्देशन किया। कार्यक्रम साथ ही बहुत सारे शिक्षक एवम शिक्षिकाएं उपस्थित रही। इस अवसर पर स्वयं सेवक ( वोलुन्तीयर्स) सलोनी, निकिता, चंदन, ऋत्विक, साहिल, दिव्यांशी, तेजस्विनी, पूजा, नितिन, तरुण, अनंत, अशोक, चिराग, शिवम, अर्पित, साहिल, प्रिंस वा अनेक अन्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के सफल आयोजन पर विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रोफेसर (डॉ) आर. के. सिन्हा जी, कुलसचिव डॉ विश्वास त्रिपाठी जी, डा. मलकानिया जी, डा. नीति राणा जी, डा. मनमोहन जी ने शिक्षकों सहित छात्र-छात्राओं को कार्यक्रम के सफल आयोजन की बधाई एवम शुभकामनाएं प्रेषित की।
0 टिप्पणियाँ