गौतम बुद्ध नगर फुटबॉल सीबीएसई नेशनल का आयोजन एल ० एन ०सी०टी० स्कूल, भोपाल में दिनांक 3 जनवरी 2023 से 7 जनवरी 2023 तक किया गया जिसमें 19 प्रदेशों, दुबई व गल्फ देशों की टीमों ने हिस्सेदारी की। फुटबॉल राष्ट्रीय खेल में सावित्री बाई फुले बालिका इंटर कॉलेज टीम ने बड़े ही उत्साह और जोश से प्रदर्शन किया तथा सेकंड रनर अप का खिताब अपने नाम किया । खेल शिक्षिका श्रीमति सुधा के प्रशिक्षण व मार्गदर्शन में विद्यालय की टीम ने अपने प्रदेश का नाम रोशन किया। इसके अलावा एथलेटिक्स सीबीएसई क्लस्टर का आयोजन सालवान पब्लिक स्कूल, लोनी में दिनांक 27 दिसंबर से 29 दिसंबर 2022 तक किया गया जिसमें 11 जिलों की टीमों ने हिस्सेदारी की । इस क्लस्टर में सावित्रीबाई फुले कॉलेज की टीम ने 11 मेडल अपने नाम किए जिसमें ट्रिपल जंप में स्वर्ण पदक पवन तोंगड,100 मीटर रेस में रजत पदक चंचल शर्मा, 800 मीटर रेस में रजत पदक वंदना,3000 मीटर रेस में रजत पदक नैन्सी भाटी ,1500 मीटर रेस में कांस्य पदक स्तुति तिवारी तथा 4*100 मीटर रिले रेस में कांस्य पदक अपने नाम किया ।रिले रेस में प्रतिभागी खिलाड़ी थी ईशु, कीर्ति,चंचल ,दीक्षा व आरजू ।खेल शिक्षिका श्रीमती सुधा ने बताया कि हमारे विद्यालय के लिए यह अत्यंत गर्व की बात है कि नैन्सी भाटी, चंचल शर्मा , पवन तोंगड व वंदना का एथलेटिक्स नेशनलस के लिए चयन हुआ । प्रधानाचार्य श्री राजीव कुमार व पंचशील बालक इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री नीरज टंडन ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया । विद्यालय की प्रभारी उपप्रधानाचार्या श्रीमती प्रीति फोगाट ने सभी विजयी खिलाड़ियों को जीत की बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा बताया कि विद्यालय में एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो गई है ,एडमिशन फॉर्म सभी कार्य दिवसों में विद्यालय कार्यालय से प्रातः 9:00 से 2:00 तक प्राप्त कर सकते हैं ।
0 टिप्पणियाँ