-->

जलवायु परिवर्तन एवं शहरी रेसीलीएनसी पर कार्यशाला



मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर
गौतम बुद्धायूनिवर्सिटी के वस्तुविद एंव नगर नियोजन विभाग ने स्कूल ओफ़ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर भोपाल के साथ नागरिक समुदाय की रेज़िल्यन्सी पर कार्यशाला संयोजित कीं। पाँचदिवस कार्यशाला का उद्घाटन यूनिवर्सिटी के माननीय  कुलपति प्रोफ़सर रवीन्द्र कुमार सिन्हा ने विशेषज्ञों एवं प्रतिभागियों को सम्बोधित कर के किया॥वास्तुकला परिषद के प्रशिक्षण एवं अनुसंधान केंद्र के सामंजस्य से आयोजित इस कार्यशाला में  राष्ट्रीय स्तर के दस विशेषज्ञो ने दिसंमबर २६ से दिसम्बर ३०, २०२२ तक शिरकत की। आन्लाइन ट्रेनिंग द्वारा आपदा प्रबंधन एवं निस्तारण, स्वस्थ शहर के मापदंड, एतिहासिक व सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण, जल संरक्षण एवं हरित ऊर्जा के उपयोग पर ज़ोर दिया॥ माधुरी अग्रवाल विभागाध्यक्ष वास्तुकला विभाग गौतम बुद्धा यूनिवर्सिटी एवं प्रोफ़सर नवनीत मनोत वास्तुकला परिषद के प्रशिक्षण व अनुसंधान निर्देशक, एस पी ऐ भोपाल के सह संयोजक से आयोजित फ़ैकल्टी डिवेलप्मेंट प्रोग्राम
ज़ूम लिंक पर आयोजित किया गया। 
प्रतिभागियों को ई- सर्टिफ़िकेट प्रदान किए गए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ