-->

विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन




मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर
गौतम बुद्ध नगर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने असम के करिमगंज ज़िले के तोविरपुर में बजरंग दल के कार्यकर्ता शंभु कैरी की तथा दिल्ली में हाल में 32 टुकड़े करके एक हिंदू की निर्मम हत्या पर राष्ट्रपति के नाम सिटी मजिस्ट्रेट सेक्टर 19 नोएडा में ज्ञापन दिया । पिछले 2 वर्षों में ही बजरंग दल के 9 कार्यकर्ताओं पर हमले हुए हैं जिसपर पूरे देश में आक्रोश है, लगातार होती योजनाबद्ध तरीक़े से हत्या एक देशव्यापी चिंता का विषय है जिसपर चिंता जताते हुए बजरंग दल ने केंद्र सरकार को इस पर कठोर क़ानून बनाने की माँग रखी, मदरसा छाप जिहादी कट्टर मानसिकता के साथ हिंदू की निर्मम हत्या करते जा रहे है जो देश के लिए बहुत बड़ा चिंता का विषय है । नाबालिगों को मदरसा में कट्टरता सीखा कर उनसे भी हत्याएँ करवाई जा रही है, अवयस्क होने के कारण उन्हें संरक्षण मिल जाता है जिसके कारण वे बच जाते है । बजरंग दल ने माँग रखी की ऐसी अपराधों में उन्हें अवयस्क ना मानकर वयस्क माना जाये ताकि उन्हें घिनौने अपराधों, हत्याओं , ऐसे कुकृत्य करने की सजा कठोरता के साथ मिले ताकि जिहादी दुबारा इस प्रकार की हरकते ना कर सके । साथ ही बजरंग दल ने माँग रखी की इस प्रकार के काम में मदरसों का हमेशा योगदान रहा है, इसलिए मदरसों पर भी नियंत्रण होना आवश्यक है । मदरसों पर भी प्रभावी व्यवस्था बनानी चाहिए । बजरंग दल ने चेताया की अगर इस प्रकार से हिन्दू की हत्या होती रही तो मजबूरन बजरंग दल आत्मरक्षा में जो भी आवश्यक होगा वो करेगा । जिसके परिणाम इन जिहादियों के लिए बिलकुल भी सही नहीं होंगे । इनकी ईट का जवाब पत्थर से नहीं लोहे से भी देना पड़ा तो उससे भी बजरंग दल पीछे नहीं हटेगा और मुंहतोड़ जवाब देगा । ज्ञापन के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति महोदय से बजरंग दल ने निवेदन किया की इस प्रकार की साज़िश, हत्याएँ, और षड्यंत्रों को रोकने के लिए केंद्र सरकार कठोर क़ानून बनाये । जिससे देश में शांति का माहोल बना रहे और अमन चैन रहे । इस कार्यक्रम में नोएडा विभाग के संयोजक ललित जी व नोएडा महानगर से *अध्यक्ष लालमणि पांडे जी , कार्याध्यक्ष बहन छाया जी , उपाध्यक्ष सुधीर जी , मंत्री विवेक जी, कोषाध्यक्ष अनिल ज़ी, सह प्रचार प्रमुख राहुल जी एवं सुमित जी , गोरक्षा प्रमुख अतुल जी , विद्यार्थी प्रमुख नितिन जी, सह प्रचार प्रमुख पुनीत जी* के साथ सैकडो कार्यकर्ता मौजूद रहे ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ