-->

देश के चौहत्तरहवें गणतंत्र दिवस पर भव्य समारोह आयोजित


मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर
गौतम बुद्ध नगर कु.मायावती राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय,बादलपुर में भव्य गणतन्त्र दिवस समारोह आयोजित किया गया। भव्य रंगारंग आयोजनों की श्रृंखला में सर्वप्रथम सुबह 10:00 बजे महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर (डॉ.) दिव्या नाथ द्वारा महाविद्यालय प्रांगण में ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त शिक्षकों सहित छात्राओं की उपस्थिति में राष्ट्रीय गान ने वातावरण को देशप्रेम की भावना से ओतप्रोत दिया। इसके पश्चात महाविद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक डॉ. दिनेश चंद्र शर्मा द्वारा निदेशक, उच्च शिक्षा के संदेश को पढ़कर सभी को सुनाया गया। उक्त के उपरान्त सड़क सुरक्षा समिति प्रभारी डॉ. दीपक कुमार शर्मा तथा मतदाता जागरूकता दिवस आयोजन समिति प्रभारी डॉ. सीमा देवी द्वारा उपस्थित जनसमूह को शपथ दिलवायी गयी।आयोजन के द्वितीय चरण में उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस कार्यक्रमों की तीन दिवसीय श्रृंखला के अंतिम चरण में डॉ. बबली अरुण के निर्देशन में छात्राओं ने वन्दे मातरम,स्वर्ग से सुंदर देश हमारा आदि गीतों के माध्यम से सभागार में राष्ट्र भक्ति के भाव-प्रवाह को नई ऊंचाई प्रदान की गयी। बी.एस सी की छात्रा कु.साक्षी शर्मा द्वारा सभागार के समक्ष गणतंत्र के इतिहास से सभागार को सबके समक्ष प्रस्तुत किया गया। बी.एड.प्रथम वर्ष की छात्रा कु.सलोनी ने भी अपने विचारों से सभागार को गणतंत्र दिवस की प्रासंगिकता से परिचित कराया। कु.मोरिस और कु.साक्षी द्वारा आई बागों में बाहर झूला झूले राधा प्यारी गीत पर मनमोहक नृत्यात्मक प्रस्तुति की गई। रितिका एवं सदस्यों द्वारा सुनो गौर से दुनिया वालो गीत की धुन पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया गया। डॉ. बबली अरुण द्वारा भारत के संविधान का गुणगान करता गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के अंतिम चरण में महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर (डॉ.) दिव्या नाथ ने अपने अध्यक्षीय भाषण में आज़ादी आन्दोलन के समस्त स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। उन्होंने भारत की विकास यात्रा के विभिन्न पड़ावों में हरित क्रांति,सफेद क्रांति,पोखरण परीक्षण सहित वर्तमान में भारत के रेल नेटवर्क,रोड़ नेटवर्क,डिजिटल इंडिया,स्टार्ट अप तथा यूनिकॉर्न का जिक्र करते हुए राष्ट्र के विकास की गाथा से सभागार को अवगत कराया।
इस क्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनो इकाइयों के सौजन्य से महाविद्यालय परिसर में प्राचार्या महोदया द्वारा पौधारोपण किया गया । कार्यक्रम का संचालन समारोहिका डॉ श्वेता सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त शिक्षकों एवं छात्राओं की उपस्थिति एवं सहयोग सराहनीय रहा। अंत मे मिष्ठान वितरण के साथ समारोह का मधुर समापन हुआ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ