-->

महिला उन्नति संस्था सदस्यों ने बिसरख स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर जन्मी नवजात बच्चियों को बेबी हेल्थ किट देकर उनका किया स्वागत।

मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर।
ग्रेटर नोएडा। राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर महिला उन्नति संस्था सदस्यों ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बिसरख स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर जन्मी नवजात बच्चियों को बेबी हेल्थ किट देकर उनका स्वागत किया । स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी सचिंद्र मिश्रा ने कहा कि बेटियों को बोझ समझना बंद कर देना चाहिए आज बेटियां हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही है। स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी सुनीता यादव ने कहा कि लोगो को अपनी सोच मे बदलाव लाने की आवश्यकता है बेटा बेटी मे भेदभाव ना करते हुए बेटियों के जन्म पर खुशियां मनायी जानी चाहिए । संस्था के संस्थापक डॉ राहुल वर्मा ने बताया कि बेटियों को लेकर लोगों की सोच में बदलाव लाने के लिए संस्था द्वारा "मिशन बेटी" अभियान चलाया जा रहा है , जिसके अंतर्गत बेटियों के जीवन को उज्जवल बनाने के लिए शिक्षा कन्या भ्रूण हत्या बाल विवाह आदि विषय पर नुक्कड़ नाटक, गोष्ठी, नारी चौपाल लगाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।  इस दौरान संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रणवीर चौधरी, प्रदेश महासचिव डॉ ओमवीर सिंह बघेल, ग्रेटर नोएडा बेस्ट अध्यक्ष साधना त्रिपाठी , डॉ अरविंद चौधरी समेत आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ