-->

जीपीए ने बिना फिटनेस के दौड़ रहे स्कूली वाहनों पर कार्यवाई के लिये डीएम को सौपा ज्ञापन ।

राजेंद्र चौधरी संवाददाता दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गाजियाबाद।
बिना फिटनेस दौड़ रहे स्कूली वाहन संचालको की हो एनओसी रद्द - जीपीए
गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन ने जिले के छात्र -छत्राओ की सुरक्षा को ध्यान में  रखते हुये बिना फिटनेस और तय मापदंडों के सड़क पर दौड़ रहे स्कूली वाहनों की जांच कर ऐसे स्कूल संचालको की एनओसी रद्द करने के लिये जिलाधिकारी जो कि स्कूली वाहन सुरक्षा समिति के अध्य्क्ष है को ज्ञापन सौपा गाजियाबाद पैरेंट्स एसोसिएशन की अध्य्क्ष सीमा त्यागी एवम प्रवक्ता विनय कक्कड़ ने बताया कि  उत्तर प्रदेश शासन द्वारा स्कूली वाहनों के संबंध में समिति गठन व निर्धारित अंतराल पर समीक्षा का प्रावधान किया गया है उसके बाद भी जिला गाजियाबाद में लंबे समय से बैठक एवं समीक्षा नहीं की गई है जो कि बच्चों की सुरक्षा के प्रति उदासीनता प्रतीत होती है, दुर्घटनाओं के पश्चात यह देखने में आया है कि स्कूली वाहनों द्वारा तय मापदंडों का अनुपालन नही किया जाता है जैसे
■ बस के आगे व पीछे स्कूल आन ड्यूटी हो लिखा।
■ सभी खिड़कियों के बाहर लोहे की ग्रिल लगी हो ।
■ बस में आग बुझाने के हों पर्याप्त इंतजाम हो।
■स्कूल बस पर स्कूल का नाम व उसका फोन नंबर जरूर लिखा होना चाहिए ।
■ बस में स्कूल का एक सहायक भी होना चाहिए।
■ बस के दरवाजे में मजबूत लाक लगा होना चाहिये।
■ स्कूली वाहन में जरूर हो फर्स्ट एड बाक्स।
-■ बस 40 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक की रफ्तार में न चले इसके स्पीड गवर्नर लगा होना चाहिये 
■ वाहन चालक का अनुभव कम से कम पांच वर्ष भारी वाहन चलाने का होना चाहिए।

मापदंडों का पालन नही करने के कारण ही अभी कुछ माह पहले मोदीनगर के एक स्कूल बस की दुखद दुर्घटना हुई, जिसमे एक 11 वर्षीय होनहार को छात्र अपनी जान से हाथ धोना पड़ा इसके साथ ही 28 नवंबर को , गाजियाबाद संभाग में आने वाले पड़ोसी जिले हापुड़ में मापदंडों के विरुद्ध संचालित स्कूल बस का संतुलन बिगडने से बाबूगढ़ क्षेत्र में खेत में जा पलटी थी जिसमे 10 बच्चे घायल हुये थे । नियमानुसार स्कूल वाहनों के संबंध में जिला प्रशासन को निर्धारित अंतराल पर संबंधित समिति की बैठक एवं समीक्षा करनी होती है स्कूली वाहनों को अनफिट पाए जाने पर सड़क पर वाहनों का संचालन प्रतिबंधित कर दिया जाता है परिवहन विभाग द्वारा मोदीनगर और बाबूगढ़ क्षेत्र में हुई दुर्घटनाओं के बाद सज्ञान लेते हुये स्कूली वाहनों के खिलाफ जांच अभियान चलाया था जिसमें बड़े बड़े स्कूलो के वाहनों के फिटनेस जांच में मापदंडों के विरुद्ध पाये गये थे । स्कूली वाहन स्टाफ नियम, स्पीड गवर्नर ,सीसीटीवी, अग्निशमन यंत्र आदि।गाज़ियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष पवन शर्मा ने बताया कि स्कूली वाहनों की सुरक्षा हेतु मापदंड सीधे  बच्चों की सुरक्षा से जुड़ी है इसलिए गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन ने जिलाधिकारी से  निवेदन किया है कि जिले के स्कूली वाहनों की सुरक्षा संबंधी मापदंडों की समीक्षा जांच गंभीरता से सुनिश्चित कराये और आदेश का पालन नही करने वाले स्कूलो की एनओसी रद्द करने के लिए निर्देशित करे इस मौके पर विनय कक्कड़ , नरेश कुमार , धर्मेंद्र यादव , पवन शर्मा , राजू सैफी ,  जसवीर रावत , कौशलेंद्र सिंह , पुष्कर नेगी आदि शामिल रहे 

सौजन्य से 
 गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ