मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर।उप जिलाधिकारी दादरी को ज्ञापन सौंपते बार एसोसिएशन दादरी के अधिवक्ता गणों का फोटो।
दादरी। बार एसोसिएशन दादरी के अध्यक्ष महिपाल भाटी एडवोकेट ने बताया कि मुख्यमन्त्री उ0प्र0 सरकार लखनऊ के लिए बार एसोसिएशन दादरी के अधिवक्ताओं ने उपजिलाधिकारी दादरी जिला गौतमबुद्धनगर को सौंपा ज्ञापन। दादरी बार एसोसिएशन ने ज्ञापन में मांग रखी है कि बार कॉन्सिल आफ उ०प्र० के अध्यक्ष मधुसूदन त्रिपाठी द्वारा आपको सम्बोधित एक पत्र दिनांक- 08/01/2023 आपके अवलोकानार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित किया था जिसमे 1- प्रदेश के अधिवक्ताओ के लिए 5 लाख तक का मुफ्त चिकित्सा बीमा कराया जाये अथवा आयुषमान योजना से जोडा जाये,2- उत्तर प्रदेश अधिवक्ता कल्याण निधि न्यासी समिति, लखनऊ में मृतक अधिवक्ताओ के लम्बित दावो का यथाशीघ्र भुगतान कराया जाये, 3- जिलो मे अधिवक्ताओ के चैम्बर का निर्माण कराया जाये, 4- अधिवक्ता व पत्रकार की मृत्यु पर एक समान धनराशी दिया जाये, 5- 60 वर्ष से अधिक आयु के लगभग 40 हजार अधिवक्ताओं के लिये पेंशन योजना लागू की जाये, 6- एडवोकेटस प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाये। बार कॉन्सिल आफ उ०प्र० की उपरोक्त मांगो पर कोई कार्यवाही न करते हुये बार कॉन्सिल के प्रकरण को निस्तारित करते हुए पोर्टल पर अंकित कर दिया गया है। बार कॉन्सिल आफ उ०प्र० की उपरोक्त मांगो का अधिवक्ता हित मे बार एसोसिएशन दादर जिला गौतमबुद्धनगर पूर्ण समर्थन करती है, और बार कॉन्सिल आफ उ०प्र० की बैठक दिनांक- 13/11/2022 में प्रस्ताव सं0- 1195 / 22 मे लिये गये निर्णय का पूर्ण समर्थ करते हुए और मुख्यमंत्री से आशा करते है, कि आप जैसे जनप्रिय व जनहित के प्रति समर्पि मुख्यमन्त्री, बार कॉन्सिल आफ उ०प्र० की उपरोक्त मांगो जो अधिवक्ताओं के हितार्थ स्वीकृत कराये। ज्ञापन सौंपने में बृजपाल भाटी एडवोकेट पूर्व अध्यक्ष, जयपाल नागर एडवोकेट पूर्व अध्यक्ष दादरी बार एसोसिएशन, महेंद्र भाटी एडवोकेट पूर्व अध्यक्ष, अनिल भाटी एडवोकेट, राजकुमार आर्य एडवोकेट, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामवीर कनिष्ठ उपाध्यक्ष : विकेन्द्र भाटी सिंह सचिव : विक्रांत शर्मा कोषाध्यक्ष : सुनील गौतम लेखा परीक्षक : धर्मेन्द्र प्रकाश, सदस्य कार्यकारिणी : सत्यवीर सिंह रूपवास अजय प्रताप रावल विनोद नागर मनोज भाटी मनोज यादव दयानन्द सिंह, विक्रम कुमार, राजेश शर्मा, सचिन नागर, हसान अली,रामकेश नागर, अनुराग गौतम,विनोदतमविनोद नागर एडवोकेट अनुज नागर एडवोकेट सौरव शर्मा एडवोकेट, कर्मवीर आर्य
0 टिप्पणियाँ