-->

राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान, ग्रेटर नोएडा में 74वां गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।


मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर
गौतम बुद्ध नगर  26 जनवरी 2023 को राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान, ग्रेटर नोएडा में 74वां गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। निदेशक ब्रिगेडियर डा0 राकेश गुप्ता ने झंडा फहराकर व भूतपूर्व सैनिक कल्याण निगम के गार्डों ने सलामी देकर गणतंत्र दिवस समारोह कार्यक्रम की शुरूआत की। राष्ट्रगान के उपरान्त निदेशक ब्रिगेडियर गुप्ता ने समारोह में उपस्थित अतिथिगण, संकायसदस्य, छात्र व जनसमुदाय को संविधान व गणतंत्र दिवस में बारे में जानकारी दी व देश में हुए विकास कार्यों को साझा करते हुए संस्थान की उपलब्धियों के बारे में बताया। इसके बाद एम0बी0बी0एस0 के सान्या वालिया, दिशा, दिव्या पटेल, कॉजल, रिशिका, वेदान्शीं, यर्शाथ कौशिक, दिव्यांश श्रीवास्तव, सिदरा खान, सिमर खान, तान्या, गरिमा व बी0एस0सी0 नर्सिंग की आयुषी, दीक्षा, नेहा, सागर राजभर, प्रांजलिका, प्रगति कश्यप व पैरामेडिकल की रिया यादव ने रंगारंग देशभक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इसके बाद उत्तर प्रदेश साहित्य सभा द्वारा संस्थान के पतंजलि हॉल में कवि सम्मेलन आयोजित किया गया जिसका संचालन कवि कुमार आदित्य ने किया। जिसमें यशदीप कौशिक, पूनम मिश्रा, स्वदेश यादव, अलका मिश्रा, पुनीत अग्रवाल आदि कवियों ने अपनी ओजस्वी कविताओं से लोगों में देशभक्ति का जोश पैदा किया और हॉल में भारत माता की जय के नारे गूंजने लगे। कार्यक्रम के अन्त में निदेशक ब्रिगेडियर डा0 राकेश गुप्ता ने गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो रविन्द्र सिन्हा का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। संकायाध्यक्ष डा रम्भा पाठक, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा सौरभ श्रीवास्तव व प्रधानाचार्य नर्सिंग कॉलेज डा नीतू भदौरिया ने छात्रों को गणतंत्र दिवस का महत्व बताते हुए कई रोचक जानकारियां दी। कार्यक्रम का संचालन डा नेहा सिंह ने किया। इस दौरान वित्त अधिकारी श्री देवेश सिंह, डा सतेन्द्र कुमार, डा विकास सक्सैना, डा भारती भण्डारी, डा पी एस मित्तल, कर्नल डा ए के शर्मा, डा शर्मेन्द्र सिंह, डा रूचि सिंह, नर्सिंग प्रिसीपल प्रो नीतू भदौरिया, प्रो सारिका सक्सैना, कार्यालय अधीक्षक ललित कुमार सिंह, कीर्ति गुप्ता, अरविन्द यादव आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ