-->

धौलाना ब्लॉक में सामूहिक विवाह समारोह में एक दूजे के हुए 66 जोड़े।


मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स हापुड़
1-सामूहिक विवाह योजना सरकार की महत्वकांक्षी योजना : निशांत शिशोदिया ब्लॉक प्रमुख 
2-गरीब परिवार तक पहुंचे शादी अनुदान योजना सरकार की प्राथमिकता : बिडिओ अभिमन्यु सेठ
3-गरीब बेटीयों को चिन्हित कर दिया जा रहा है उन्हें अनुदान : शंशाक कुमार (सहायक एडीओ समाज कल्याण)
धौलाना। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में शुक्रवार को धौलाना ब्लॉक द्वारा राजशगुन फार्म हॉउस धौलाना में 66 जोड़ों की शादी कराई गयी। इसके लिए शासन से जिले का बजट मिला था। जिसमे ब्लाक कार्यालयों में जोड़ों का पंजीकरण कराने के निर्देश दिए गए थे। उसी क्रम में धौलाना ब्लॉक प्रशासन ने सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित क़िया। जिसमे 66 जोड़ो एक सूत्र में जोड़े गए।जानकारी के अनुसार पूर्व की भाँति की तरह 51 हजार रुपये प्रति जोड़े को अनुदान राशि दी गयी। इसमें 35 हजार रुपये की चेक कन्या को दिए गए। 10 हजार रुपये में कपड़े, आभूषण व बर्तन आदि सामग्री दी गयी। जबकि छह हजार रुपये व्यवस्था पर खर्च किये गए।वहीं, ब्लाक धौलाना से 44 व पिलखुवा नगर पालिका के 22 जोड़ों का पंजीकरण कर शादी कराने का लक्ष्य पूर्ण किया गया। आवेदन में कन्या के पिता की दो लाख रुपये वार्षिक से कम आय होने का प्रमाणपत्र, कन्या का आधार कार्ड, बैंक खाते की छायाप्रति व जोड़े की दो-दो फोटो लगायी गयी।समाज कल्याण से सहायक एडीओ शशांक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उच्चअधिकारीयों के निर्देश अनुसार धौलाना ब्लॉक को 72 जोड़ो का विवाह कराये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था । जिसमे शुक्रवार को 66 जोड़ो को एक सूत्र में जोड़ा गया जिसमे बाकि आवेदन कर्ता कार्यक्रम में नही पहुँचे। इस दौरान खंड विकास अधिकारी अभिमन्यु सेठ, एडीओ पंचायत अलीमुद्दीन, धौलाना ग्राम सचिव शिवम् पाण्डेय, गुरविंदर सिंह, निशांत पाण्डेय, खुशबू पाण्डेय, मुस्ताक अहमद,राजीव, अमित कुमार, वासिम, अंकुर कुमार, नंदकिशोर, प्रधान सहायक, ज़ाकिर हुसैन,व चरण सिंह आदि सहित ब्लॉक व हापुड़ समाज कल्याण विभाग अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ