महाराष्ट्र/ग्रेटर नोएडा। नागपुर में आयोजित 72 वीं इंडियन फार्मास्युटिकल कांग्रेस में इनवेस्ट यूपी के तहत यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा अपना स्टॉल लगाया गया। इस स्टॉल में प्राधिकरण की विभिन्न गतिविधियों यथा नोएडा इंटरनेशनल एअरपोर्ट जेवर के निर्माण संबंधित जानकारी, फ़िल्म सिटी योजना से संबंधित जानकारी, लॉजिस्टिक पार्क, हेरिटेज सिटी, एमएसएमई ओडीओपी तथा मेडिकल डिवाइसेस पार्क आदि से संबंधित जानकारी प्रदर्शित की गई। उक्त 72 वीं इंडियन फार्मास्युटिकल कांग्रेस का उद्घाटन श्री नितिन गडकरी, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री, भारत सरकार द्वारा किया गया। यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण के स्टॉल पर श्री नन्दकिशोर सुंदरियाल, स्टाफ ऑफिसर एवं इनवेस्ट यूपी श्री चौरासिया तथा श्री पाठक तथा ई एंड वाई के अधिकारियों द्वारा श्री नितिन गडकरी जी का स्वागत किया गया। आयोजन स्थल पर देश की जाने माने दवा निर्माता कंपनियों द्वारा अपने स्टॉल लगाए गए है तथा साथ ही मेडिकल डिवाइसेज निर्माण से संबंधित कंपनियों द्वारा अपने स्टॉल वहाँ प्रदर्शित किए गए। ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट 2023 के अंतर्गत उत्तर प्रदेश में विभिन्न क्षेत्रों के निवेशकों को आकर्षित करने हेतु प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में श्री अवनीश अवस्थी, सलाहकार, माननीय मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश एवं श्री जी एन सिंह, फार्मा सलाहकार, माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश एवं डॉक्टर अरुण वीर सिंह, मुख्य कार्यपालक अधिकारी, यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण एवं नोएडा इंटरनेशनल एअरपोर्ट लिमिटेड द्वारा प्राधिकरण के स्टॉल पर निवेशकों का स्वागत किया गया तथा उन्हें उत्तर प्रदेश एवं यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण मैं विभिन्न क्षेत्रों में निवेश की संभावनाओं से अवगत कराया गया। साथ ही साथ निवेशकों को उत्तर प्रदेश शासन द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में दिए जा रहे प्रोत्साहन एवं छूट के संबंध में भी जानकारी दी गई। उपरोक्त सभी अधिकारियों द्वारा नागपुर में विदर्भ इंडस्ट्रियल असोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ भी एक बैठक की गई तथा उन्हें उत्तर प्रदेश सरकार की इंडस्ट्रियल फ्रेंडली नीतियों से अवगत कराया गया साथ ही साथ सभी इंडस्ट्रियलिस्ट से उत्तर प्रदेश को समझने एवं माननीय मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में प्रदेश में किए जा रहे विकास कार्यों को देखने हेतु सभी को उत्तर प्रदेश मैं भ्रमण का निमंत्रण दिया गया। कार्यक्रम के दौरान यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण क्षेत्र में निवेश हेतु रुपए 300 करोड़ का एमओयू भी हस्ताक्षरित किया गया। कार्यक्रम में प्लास्टिक पार्क, फार्मा पार्क, टेक्सटाइल पार्क, वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम, फ़िल्म प्रोडक्शन, इलेक्ट्रॉनिक्स आदि से संबंधित जानकारी दी गई।
दिनांक 22 जनवरी 2023 को यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण के स्टॉल पर मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा निवेशकों के साथ बी2जी बैठक की गई। बैठक में यमुना प्राधिकरण की तरफ़ से मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ अरुण वीर सिंह के साथ साथ श्री शैलेंद्र भाटिया विशेष कार्याधिकारी, श्री नंदकिशोर सुन्दरियाल, एस.ओ., मेडिकल डाइवाइसेज पार्क के ईएंडवाई सलाहकार श्री शिवम् आनंद एवं श्री आशुतोष द्वारा भी प्रतिभाग किया गया। इस बैठक में मेडिकल डिवाइस पार्क से संबंधित क्रिस बायोमेडिकल इंडस्ट्रीज़, लाइफ साइंस रिसोर्स डिवाइस बनाने वाली जापानी कंपनी M/s. Shimadzu, मेडिकल डिवाइसेस की चिप बनाने वाली कंपनी M/s. Amphenol , RTPCR मशीन व किट बनाने वाली कंपनी M/s Molbio, कार्डिओ रेस्पिरेटरी डिवाइसेज बनाने वाली कंपनी M/s. Schiller Healthcare के प्रतिनिधियों द्वारा विचार विमर्श किया गया।
यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण क्षेत्र में निवेश की अपार संभावनाओं को देखते हुए M/s Q-line Biotech द्वारा YEIDA के मेडिकल डिवाइसेज पार्क में Manufacturing of IVD Equipment and reagents निर्माण हेतु 600 करोड़ रुपए का ऑनसाइट एम.ओ.यू. हस्ताक्षरित किया गया। अल्ट्रासाउंड तथा वेंटीलेटर बनाये बनाने वाली कंपनी M/s Yashika Infotronic के साथ 205 करोड़ रुपये का एम.ओ.यू. साइन किया गया, Refrigerator, freezers and bio-safety cabinets बनाने वाली कंपनी M/s Krish Biomedical के एम.डी. श्रीशरद जैन द्वारा भी ऑनसाइट प्राधिकरण के साथ एमओयू प्राधिकरण के स्टॉल पर ही हस्ताक्षरित किये गए।
इस प्रकार यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण में मेडिकल डिवाइसेज पार्क हेतु रुपए 1110 करोड़ MOU निवेश प्रस्ताव सहित कुल 6300 करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए!
यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉक्टर अरुण सिंह द्वारा प्राधिकरण क्षेत्र में फ़ार्मा फार्मूलेशन हेतु निवशकों का स्वागत करते हुए 100 एकड में फार्मा फ़ॉर्म्यूलेशन क्लस्टर बनाने की घोषणा भी की गयी।
0 टिप्पणियाँ