-->

आनंद मेला-2023 का आयोजन




मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर
गौतम बुद्ध नगर एनटीपीसी दादरी में जागृति समाज द्वारा ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’  थीम पर आनंद मेला-2023 विद्युत नगर के महाराणा प्रताप स्पोर्टस स्टेडियम में 18 जनवरी, 2023 को आयोजित किया गया। आनंद मेले का शुभारंभ श्रीमती सुनीता जयकुमार श्रीनिवास, श्रीमती नीलम सक्सेना, श्रीमती आयशा मिश्रा, श्रीमती रामा देवी राव एवं जागृति समाज की अध्यक्ष द्वारा पूजा अर्चना के पश्चात दीप प्रज्वलित तथा केक काटकर किया गया। ततपश्चात विशिष्ट अतिथियों द्वारा उल्लास के प्रतीक नीले व सफेद रंग के गुब्बारों को आकाश में छोडा गया। मेले में आजादी का अमृत महोत्सव के संदेशों को भरपूर प्रचारित किया गया।आनंद मेला-2023 में विशिष्ट अतिथियों द्वारा मेले में लगें स्टालों का अवलोकन भी किया गया।इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक दादरी श्री गंपा ब्रह्माजी राव, महाप्रबंधक ओएंडएम श्री जी के मोहंती, महाप्रबंधक मानव संसाधन श्री वी शिवा प्रसाद, महाप्रबंधक अनुरक्षण श्री जीयूवएम राव सहित विभागाध्यक्ष, एवं वरिष्ठ अधिकारियों ने मेले का आनंद लिया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ