-->

ऑटो एक्सपो – द मोटर शो 2023 का 13 जनवरी से आगाज, ‘भविष्‍य की मोबिलिटी की दुनिया को एक्‍स्‍प्‍लोर करें’


मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर
गौतम बुद्ध नगर ऑटो एक्सपो – द मोटर शो 2023 कुल 2,35,000 वर्गमीटर में फैला होगा, जिसमें कुल 64,000 वर्गमीटर के भीतर निर्मित क्षेत्र में प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनियां अपना प्रदर्शन करेंगी।एक्सपो स्थल पर विविध प्रकार के फ़ूड ब्रांड्स उपलब्ध होंगे, जिनसे आगुन्तकों को अनेक विकल्पों से अपनी स्‍वादेन्द्रियों को तृप्त करने का अवसर मिलेगा। हल्दीराम, केवेन्टर्स, चाय पॉइंट, चाट ऐंड चाय, दरियागंज, बरिस्ता, किंगडम ऑफ़ मोमोज, डोमिनोज पिज्जा, कोस्टा कॉफ़ी, वांगो आदि कुछ उल्लेखनीय नाम हैं।ऑटोमोटिव कॉम्पोनेन्ट मैन्युफैक्चरर्स असोसिएशन ऑफ़ इंडिया (एसीएमए) और कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ इंडियन इंडस्ट्री (सीआईआई) के सहयोग से सोसाइटी ऑफ़ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स द्वारा आयोजित, द मोटर शो 2023 इस क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण ग्लोबल ऑटो शो की हैसियत बहाल रखेगा।एसआईएएम के विषय मेंसोसाइटी ऑफ़ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (एसआईएएम) शीर्ष राष्ट्रीय संगठन है जो भारत में प्रमुख वाहन और वाहन इंजन विनिर्माताओं का प्रतिनिधित्व करता है। ऑटोमोबाइल उद्योग को बढ़ावा देने के लिए, एसआईएएम दो वर्षों पर “ऑटो एक्सपो – द मोटर शो” का आयोजन करता है जो इसके परोपकारी उद्देश्यों के संवर्धन में मदद करता है।एसआईएएम इस दृष्टिकोण के साथ भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग के स्‍थायी विकास के समर्थन की दिशा में काम करता है कि भारत ऑटोमोबाइल्स की डिजाइन और विनिर्माण के लिए विश्व में पसंदीदा गंतव्य के रूप में उभर सके। यह भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग की प्रतिस्पर्धात्मकता की वृद्धि, वाहनों की लागत में कमी, उत्पादकता में बढ़ोतरी और गुणवत्ता के वैश्विक मानकों की उपलब्धता की दिशा में सक्रिय है।एसआईएएम भारत में ऑटोमोबाइल उद्योग को एक विंडो मुहैया करता है और ऑटोमोबाइल्स से सम्बंधित आर्थिक एवं वाणिज्यिक नीतियों, तकनीकी विनियमों तथा मानदंडों के निर्माण में हितधारकों के साथ मिलकर काम करता है। यह भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग की ओर से हितधारकों को आर्थिक एवं सांख्यिकीय जानकारी और तकनीकी एवं लोक नीति सेवाएं प्रदान करता है। यह मासिक वास्तु मूल्य मॉनिटर और अन्य सावधिक रिपोर्ट्स प्रकाशित करता है तथा विषयगत प्रासंगिकता एवं उद्योग के हितों के विषयों पर सेमिनारों और वर्कशॉप्स का आयोजन करता है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ