-->

12 से 14 जनवरी 2023 को एचआरडीसी सेंटर, ग्रेटर नोएडा में आयोजित किया गया।



मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर
गौतम बुद्ध नगर दिल्ली पब्लिक स्कूल, एनटीपीसी, विद्युत नगर एचआरडीसी, डीपीएस सोसाइटी, नई दिल्ली की ओर से इंडक्शन कार्यक्रम (प्राचार्यों हेतु ) दिनांक 12 से 14 जनवरी 2023 को एचआरडीसी सेंटर, ग्रेटर नोएडा में आयोजित किया गया। दिल्ली पब्लिक स्कूल, एनटीपीसी, विद्युत नगर की ओर से इस कार्यक्रम में प्राचार्या श्रीमती पूनम दुआ ने इस कार्यशाला में भाग लिया। इस कार्यक्रम में देश भर के सभी दिल्ली पब्लिक स्कूल विद्यालयों के प्राचार्य-गण ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। 3 दिन तक चलने वाली इस कार्यशाला में अनेक विद्वानों ने अपने-अपने वक्तव्य रखे। कार्यशाला के पहले दिन डॉक्टर रीमा खुराना, प्रोफेसर सूचना प्रौद्योगिकी प्रबंधन विभाग, इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी, गाजियाबाद ने डिजाइन थिंकिंग एंड इनोवेशन पर अपने विचार रखे। डॉ. राकेश गुप्ता, प्रोफेसर, स्टै्टिजी, इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी, गाजियाबाद ने भी स्ट्रैटेजिक लीडरशिप पर अपना वक्तव्य दिया। कार्यशाला के दूसरे दिन डॉक्टर के.कस्तूरीरंजन (पद्म विभूषण) पूर्व प्रेसिडेंट, इसरो और पूर्व चेयर पर्सन ड्राफ्टिंग पैनल ऑफ एनईपी 2020, ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के विषय में विस्तार पूर्वक अपने विचार रखे। डॉ. पूजाशिवम जेटली, क्लिनिकल साइकैट्रिस्ट, ने समावेशी शिक्षा पर प्रकाश डाला।कार्यशाला के तीसरे दिन डॉ. माधव गोविंद, प्रोफेसर, सेंटर ऑफ साइंस पॉलिसी स्टडीज, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली ने अकादमी या शैक्षिक नेतृत्व पर विस्तार से चर्चा की। डॉ. कविता सिंह, प्रोफेसर, फैकेल्टी आफ मैनेजमेंट स्टडीज, यूनिवर्सिटी आफ दिल्ली, द्वारा संगठनात्मक परिवर्तन और विकास पर विचार रखे गए। डॉ. जयन्थी रंजन, डीन और डायरेक्टर, शारदा स्कूल ऑफ बिजनेस स्टडीज, निर्णायक क्षमता पर वक्तव्य रखे। इस कार्यक्रम में श्री वी. के. शुंगलू, चेयरमैन, डीपीएस सोसाइटी ने लगातार दो दिनों तक अपनी उपस्थिति द्वारा कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। श्रीमती विनीता सहगल, कार्यकारिणी निर्देशक, डीपीएस सोसाइटी, ने भी सभी प्राचार्य-गण को अपने वक्तव्य द्वारा इस कार्यशाला में प्रेरित किया। कार्यशाला के अंत में सभी प्राचार्य प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।समग्र रूप से यह कार्यशाला ज्ञानवर्धक रही।
 
 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ