ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के रबूपुरा कोतवाली (Rabupura Kotwali) में तैनात एक महिला सिपाही पर बीती रात अज्ञात बदमाशों ने हमला (Attack on Lady Constable) कर दिया। बदमाशों ने महिला पुलिसकर्मी को पहले तो गला दबाकर झाड़ियों में खींच (Drag Lady Constable into Bushes) लिया और फिर उसके साथ बदतमीजी की। इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह (Police Commissioner Laxmi Singh) ने बड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने रबूपुरा कोतवाली प्रभारी को सस्पेंड (Rabupura SHO Suspend) कर दिया गया है। महिला सुरक्षा में चूक पर नपेंगे अधिकारी,नोएडा की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने रबूपुरा कोतवाली प्रभारी पर कार्रवाई के बाद कहा कि जिले में महिलाओं की सुरक्षा को प्राथमिकता (Priority to Safety of Women) दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर महिला की सुरक्षा में कहीं पर भी चूक होती है तो जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई (Action on Police officers की जाएगी।
ये है पूरा मामला,दरअसल, बीती रात रबूपुरा कोतवाली में तैनात महिला सिपाही ड्यूटी पर जा रही थी। इसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने महिला सिपाही को पहले तो गला दबाकर झाड़ियों में खींच लिया। इसके बाद महिला सिपाही के साथ बदतमीजी की गई। यही नहीं, बदमाशों ने महिला सिपाही का मोबाइल छीन लिया। हालांकि, इस बीच ट्रैक्टर सवार लोगों ने महिला सिपाही को बचाया। वहीं, बदमाश मोबाइल छीनकर फरार हो गए। मामले की जांच में पता चला है कि इस सनसनीखेज वारदात के बाद भी रबूपुरा कोतवाली में मुकदमा दर्ज नहीं हुआ। रबूपुरा कोतवाली प्रभारी विवेक श्रीवास्तव (Rabupura SHO Vivek Srivastava) ने इस मामले को रफा-दफा करने का प्रयास किया। पुलिस ने इस मामले को लूट नहीं बताया, लेकिन जांच के दौरान लूट की वारदात का पता चला है। यही वजह है कि पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने रबूपुरा कोतवाली प्रभारी को लापरवाही बरतने पर सस्पेंड कर दिया है।जांच में पता चला है कि इस वारदात के बाद भी रबूपुरा कोतवाली में कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई। बल्कि, रबूपुरा कोतवाली प्रभारी विवेक श्रीवास्तव ने इस मामले को रफा-दफा करने का प्रयास किया। इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हो कि "ट्राईसिटी टुडे" की टीम से बात करते हुए थाना प्रभारी ने कहा था कि एक शराबी ने महिला पुलिसकर्मी का मोबाइल छीन कर झाड़ियों में फेंक दिया। पुलिस ने इस मामले को लूट नहीं बताया, लेकिन असर में जांच के दौरान पता चला कि यह लूट है। इसलिए थाना प्रभारी को सस्पेंड किया गया है।
0 टिप्पणियाँ