डी पी सिंह दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स संवाददाता मुजफ्फरनगर
मुजफ्फरनगर तहसील बुढ़ाना जनपद मुजफ्फरनगर में आज दिनांक 20 .12 .22 को किसान सेवा सहकारी समिति की वार्षिक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें वार्षिक लेखा-जोखा पर चर्चा की गई इसमें सहकारी समिति के किसान सदस्यों को वार्षिक लेखा-जोखा तथा लाभांश की जानकारी दी गई । सभा में क्षेत्र के अधिकतर किसान सदस्यो ने भाग लिया इसमें लाभांश का जो वितरण सदस्यों को किया गया उसकी जानकारी दी गई समिति के लाभ व हानि की जानकारी दी गई । वर्ष 2021 . 22 में समिति ने 27 लाख 74 हजार का मुनाफा किया लाभांश मुनाफा अमानत के तौर पर सदस्य को वितरण किया गया । भारत सरकार की प्रोत्साहन देने वाली योजना तरल यूरिया के बारे में किसानों को बताया गया इसमें रत्नेश त्रिपाठी लिपिक , अकाउन्टटैन्ट पंकज चौधरी ने किसानों को बताया कि आप तरल यूरिया का प्रयोग किया करें । यह फसलों के लिए बहुत लाभदायक है इसके अलावा जिन सदस्यों पर बकाया है उन से अनुरोध किया गया कि समिति का जो ऋण बकाया है उसे शीघ्र जमा कराएं समिति के निदेशको से अनुरोध किया गया कि किसानों को कर्ज जल्दी लौटाने के प्रति प्रेरित करें । समिति का बकाया शीघ्र जमा कराने में मदद करें । वर्ष 2021 . 22 में जो ऋण दिया गया है उसकी जानकारी दी गई वर्ष 2021 . 22 में बुढाना समिति ने नौ करोड़ 74 लाख का ञण कर्ज वितरण किया । सभा की अध्यक्षता सुरेंद्र शेरावत सहकारी समिति चेयरमैन ने की । संचालन रवि बालियान ने किया । मुख्य वक्ता ए डी ओ रामस्वरूप जी, सुरेंद्र सिंह बिटावदा , अशफाक जौला कालन एडवोकेट जौला ने अपने विचार रखे । मुखय अतिथि के रूप मे सुबोध त्यागी बुढाना पूर्व डी सी डी फ के चैयरमेन रहे ।
0 टिप्पणियाँ