-->

बाजनौर में आयोजित प्रतियोगिता के सेमी फाइनल राउंड में शैफाली पब्लिक स्कूल दादरी की टीम ने किया शानदार प्रदर्शन।

 मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर।
दादरी। सीबीएसई द्वारा आयोजित कब्बड़ी क्लस्टर खेल प्रतियोगिता बिजनौर के चांदपुर के फादर्स सन स्कूल द्वारा आयोजित की गयी। प्रतियोगिता में शैफाली पब्लिक स्कूल जी टी रोड दादरी ने पहले मैच को 32/ 13 के अंतर से इंद्रप्रस्थ पब्लिक स्कूल गाजियाबाद को चारो खाने चित्त कर दिया। दूसरे मैच में जी एस मॉर्डन स्कूल गाजियाबाद को 40/15 के अंतर से हरा कर अपनी मजबूत स्थिति कर ली। वहीं तीसरा मैच आर आर पब्लिक स्कूल से खेलने उतरी शैफाली की टीम ने जबरदस्त खेल दिखाते हुए 24/23के अंतर से मैच अपनी मुट्ठी में कर लिया। प्रतियोगिता को आयोजित करने वाला विद्यालय फादर्स सन की टीम से प्री क्वार्टर फाइनल में खेलते हुए 32/23 के अंतर से जीत हासिल कर क्वाटर फाइनल में प्रवेश कर लिया। क्वाटर फाइनल मैच में जबरदस्त खेल दिखाते हुए लक्ष्य पब्लिक स्कूल बागपत को 42/16 के अंतर से हरा कर सेमी फाइनल में प्रवेश कर लिया। प्रतियोगिता में सेमी फाइनल में शैफाली पब्लिक स्कूल दादरी की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विपक्षी टीम को टक्कर देते हुए तीसरा स्थान प्राप्त किया। शैफाली पब्लिक विद्यालय के प्रबंधक समिति की तरफ से विनोद गोयल, नंद किशोर  गर्ग, प्रधानाचार्य मंजुल वर्मा ने सभी बच्चों को अपना आशीर्वाद प्रदान किया। मौके पर श्वेता बजाज, ओमपाल सिंंह, ओपेंद्र कुमाार, रविंद्र भाटी, गौरव कौशिक, मोनिंदर यादव, अरविंद भाटी , चमन भाटी, मनुव्वर खान आदि ने अपने विचार रखें कबड्डी टीम के कोच सचिन कुमार भाटी को स्कूल प्रबंधक समिति  प्रधानाचार्य की तरफ सेे विधालय की जिती टीम को शुभकामनाएं एवं बधाई दी। स्वागत करते हुए प्रबंधक समिति ने सभी खिलाड़ियों को फूल माला पहनाते हुए ढ़ोल नगाड़े बजाकर विधार्थियों का उत्साह बढाया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ