-->

कालूराम चौधरी एडवोकेट बने जिला बार एसोसिएशन गोतमबुद्धनगर के अध्यक्ष।

मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर।कालूराम चौधरी एडवोकेट का फोटो।
कालूराम चौधरी का स्वागत करते पूर्व अध्यक्ष मनोज भाटी एडवोकेट फोटो।
नोएडा। जिला बार एसोसिएशन गौ. बु.नगर 2022-23 का चुनाव हुआ सम्पन्न। जानकारी के अनुसार ब्रहस्पतिवार सुबह 9 बजे से जिला कोर्ट में मतदान शुरू हुआ। शाम लगभग 5 बजे तक मतदान प्रक्रिया चली। मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण तरीके से एल्डर्स कमेटी चैयरमेन ऋषि पाल नागर की देखरेख में संपन्न हुआ। शाम को 11:15 बजे तक मतगणना चली। कुल 1900 मतदाताओं में से 1831 अधिवक्ताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। जिला बार एसोसिएशन गोतमबुद्धनगर के अध्यक्ष पद चार उम्मीदवारों में कालूराम चौधरी एडवोकेट को 760 को वोट प्राप्त हुई, कालूराम चौधरी 254 वोटों से जीते, अध्यक्ष पद पर उमेश भाटी एडवोकेट 506 वोट प्राप्त हुई, भंवर सिंह भाटी एडवोकेट 356 वोट प्राप्त हुए व सूर्य प्रताप एडवोकेट को 196 वोट प्राप्त हुए। सचिव पद के लिए उम्मीदवारों में नीरज सिंह तँवर को 1006 वोट प्राप्त हुई, नीरज सिंह तंवर 411 वोटों से विजय हुए सचिव पद उम्मीदवार रजत शर्मा को 605 वोट प्राप्त हुई, अजीत नागर एडवोकेट को 216 वोट प्राप्त हुई। वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ राकेश 114 वोटों से जीते, कनिष्क उपाध्यक्ष के लिए निरोज बाला-1333 व मुस्कान-485 को वोट प्राप्त हुई, निरस्त-13 वोट हुई, निरोज बाला 848 वोटों से जीती, सह-सचिव प्रसाशनिक पद पर आशीष शर्मा 1026 वोटों से जीते, कोषाध्यक्ष कविता नागर  450 वोटों से जीती, कविता नागर को 1124 वोट प्राप्त हुई व मोहन मावी-674 वोट प्राप्त हुई कुल 33 वोट निरस्त हुई । सांस्कृतिक सचिव हेमा 400 वोटों से जीती। सह-सचिव पुस्तकालय नीलम वर्मा निर्विरोध बार पदाधिकारी बनी।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ