-->

शैक्षिक नवाचार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने गूगल मीट पर किया बैठक का आयोजन



मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर
गौतम बुध नगर.  शैक्षिक नवाचार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष/ संस्थापक अशोक कुमार के निर्देशन मैं नवाचारी शिक्षको की जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता रेखा दीक्षित व संचालन  कृष्ण कुमार शर्मा ने किया सभी शिक्षकों ने अपने अपने विद्यालय में कर रहे नवा चारों की जानकारी विस्तार रूप से दी जिसमें नवाचारी शिक्षिका रेखा दीक्षित ने बताया की किताब में दिए गए पाठो को कविता के माध्यम  के रूप मे कर के छात्रो को पढाना. नवाचारी शिक्षक कृष्ण कुमार शर्मा ने विधालय  में सामाजिक विज्ञान व हिन्दी मे प्रत्येक पाठ को   माइंड  मेपिंग  करके छात्रो  रुचिकर शिक्षण प्रदान कर रहे है छात्र बहुत ही जल्दी सीख रहे है वातावरण  को स्वच्छ  बनाने मे पर्यावरण  मित्र संरक्षण  का गठन कर दनकौर  ब्लॉक  के  न्याय पंचायत संसाधन  केन्द्र  पारसौल के विधालयो मे 11 छात्रो को शपथ दिलाकर 11 वृक्षो को लगाकर गठन कर दिया है अब एनपीआरसी धनौरी के समस्त विधालयो पर्यावरण  मित्र संरक्षण  टीम का गठन शुरू  कर दिया जायेगा. नवाचारी नेहा कुशवाहा स्वंय छात्रों  से  टी एलएम बनवाकर गतिविधियों  के माध्यम  से शिक्षण कार्य  करा रही है जिससे छात्र स्वय करके सीख रहे है  नवाचारी  शिक्षिका शालिनी शर्मा छात्रों से व स्वयं निर्मित कर महीने के आखिरी शनिवार को छात्रों के माता-पिता के सामने टी एल एम मेले का प्रदर्शन किया जाता है जिससे बच्चों में उत्साह का संचार होता है अभिभावक यह देख कर अति प्रसन्न हो जाते हैं .निर्मित कर  नवाचारी  शिक्षिका दिशा चौधरी टीएल एम आधरित शिक्षण करा रही है.नवाचारी  शिक्षिका बबीता यादव कविता के गायन से हिन्दी  व अग्रेजी मे शिक्षण करा रही है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ