-->

राष्ट्रीय सेवा योजना एन. एस. एस. शिविर का आयोजन



मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर
गौतम बुद्ध नगर। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, गौतम बुद्ध विश्ववविद्यालय, ग्रेटर नोएडा द्वारा शिविर का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय गांव जगनपुर के प्राथमिक विद्यालय परिसर में किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के वोलुन्तीयर्स द्वारा प्राथमिक विद्यालय जगनपुर के परिसर से प्रारंभ होकर सम्पूर्ण गाँव में वोलुन्तीयर्स द्वारा उक्त गांव का भौगोलिक, सांस्कृतिक, शैक्षणिक, राजनीतिक एवम धार्मिक प्रत्येक पहलुओं का विहंगम अवलोकन किया गया। वोलुन्तीयर्स से गाँव के स्थानीय नागरिकों, महिलाओं, वुजुर्गो, युवाओं एवम बच्चों से बातचीत कर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा कर आवश्यक जानकारी एकत्रित किया।इस अवसर स्थानीय नागरिकों की विभिन्न सामाजिक, शैक्षिक, विधिक समस्याओं के निराकरण हेतु सलाह दिए गये। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में स्वच्छता कार्यक्रम का सम्पादन किया गया तथा विभिन्न प्रकार के फूल एवम फलदार वृक्षों का वृक्षारोपण भी किया गया।कार्यक्रम के समन्वयक डॉ अजय कुमार कंसल जी रहे । इस अवसर पर एन एस एस इकाई से अन्य संयोजकगण डॉ जे. पी. मुयाल, और डॉ प्रकाश चंद्र दिलारे तथा निःशुल्क विधिक सहायता केंद्र के समन्वयक डॉ सन्तोष कुमार तिवारी जी उपस्थित रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री बृजेश पाल सिंह जी गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के शिक्षकों और छात्रों का स्वागत किया तथा समस्त कार्यक्रम का निर्देशन किया। कार्यक्रम में सक्रिय सहभागिता स्थानीय निवासी युवा सामाज सेवी श्री योगेंद्र भड़ाना जी ने किया। साथ ही बहुत सारे स्थानीय नागरिक और विद्यालय के शिक्षक एवम शिक्षिकाएं उपस्थित रही। इस अवसर पर स्वयं सेवक ( वोलुन्तीयर्स) सलोनी, निकिता, ऋत्विक, साहिल, दिव्यांशी, तेजस्विनी, पूजा, नितिन, तरुण, अनंत, अशोक, चिराग, शिवम, अर्पित, साहिल, प्रिंस आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के सफल आयोजन पर विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रोफेसर (डॉ) आर. के. सिन्हा जी एवम कुलसचिव डॉ विश्वास त्रिपाठी जी ने शिक्षकों सहित छात्र-छात्राओं को कार्यक्रम के सफल आयोजन की बधाई एवम शुभकामनाएं प्रेषित की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ