-->

कानून व शांति व्यवस्था सुव्यवस्थित रखने में अपेक्षित जनसहयोग जरूरी - संजय कुमार सिंह


मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर
दनकौर - कोतवाली क्षेत्र के बिलासपुर पुलिस चौकी में बुधवार को नगर पंचायत बिलासपुर में आगामी स्थानीय निकाय चुनाव के दौरान कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से बिलासपुर पुलिस चौकी में नगर के संभ्रांत नागरिकों, व्यापारियों, नगर पंचायत के वर्तमान व पूर्व अध्यक्ष एवं सभासदों आदि के साथ शांति समिति की बैठक आयोजित की गई जिसमें कस्बे के बाजारों की सुरक्षा व्यवस्था, रात्रि में पुलिस गश्त एवं चौकीदार तैनाती, कस्बे में बैंक एवं एटीएम सुरक्षा गार्ड व कोई भी छोटी बड़ी वारदात में पुलिस के साथ अपेक्षित जन सहयोग बनाए रखने तथा हम सबकी सुरक्षा के प्रति सतर्कता और आपसी सद्भाव और भाईचारा बनाए रखनेआदि मुद्दों पर चर्चा विचार विमर्श समस्याएं एवं सुझाव आदि पर चर्चा हुई।कई मुद्दों पर कोतवाली प्रभारी संजय कुमार सिंह ने उपस्थित जनों के साथ अपने अनुभव भी साझा करके लोगों सतर्क व सचेत रहने को आगाहा करते हुए पुलिस गश्त बढ़ाने के आश्वासन के साथ ही कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने में अपेक्षित जन सहयोग बनाए रखने की अपील भी की। इस मौके पर नगर पंचायत चेयरमैन साबिर कुरेशी पूर्व चेयरमैन राकेश शर्मा व्यापार मंडल के प्रदीप, गोयल, अतुल गर्ग, सचिन गोयल, लक्ष्मीकांत, अरुण नागर, पुनीत अग्रवाल बिट्टू, हिमांशु वर्मा, केशव गोयल सचिन बजाज, सुभाष जैन, श्याम चंद जैन, नसीर सलमानी, नदीम सलमानी, फिरोज अब्बासी आदि उपस्थित रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ