गौतम बुद्ध नगर दादरी नगरपालिका द्वारा चिटहैरा और नई बस्ती गांव के बीच कूड़ा डंपिंग ग्राउंड बनाए जाने के प्रतिरोध में तथा दादरी क्षेत्र के गांवों में आवश्यक सभी जन सुविधाएं तत्काल मुहैय्या कराए जाने और जनपद में स्थापित औद्योगिक इकाइयों में स्थानीय युवाओं को रोजगार हेतु हरियाणा और महाराष्ट्र की तर्ज पर 70 से 80 प्रतिशत आरक्षण सुनिश्चित कराए जाने की मांग को लेकर 1 जनवरी 2023 को होने वाली महापंचायत को सफल बनाने के लिए चलाए जा रहे जन जागरण एवं कमेटी गठन अभियान के तहत आज अंसल बिल्डर की वादाखिलाफी से पीड़ित गांव भोगपुर के पंचायत घर पर सभा का आयोजन किया गया।विभिन्न सामाजिक एवं किसान संगठनों के द्वारा संयुक्त रूप से चलाए जा रहे किसान अधिकार - युवा रोजगार आंदोलन की ओर से किसान नेता सुनील फौजी एडवोकेट ने बताया कि गांवों में मूलभूत सुविधाओं की कमी को अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, लोकतांत्रिक तरीके से शांतिपूर्ण आंदोलन शुरू कर सरकार के नेताओं और प्रशासन के अधिकारियों को उनका कर्त्तव्य याद दिलाया जायेगा, आंदोलन के अन्तर्गत गांव गांव जाकर वहां की सभी समस्याओं को नोट किया जा रहा है तत्पश्चात नव वर्ष के प्रथम दिन से ही सामूहिक संकल्प लेकर उनके समाधान के लिए सर्व सम्मति से आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।गुर्जर सम्राट मिहिर भोज विद्या सभा के अध्यक्ष मा. राधाचरण भाटी जी की उपस्थिति में हुई सभा में बाबा चंद्रभान शर्मा, प्रधान अशोक भाटी भोगपुर, रामचन्द्र बाबूजी पल्ला, राष्ट्रीय स्तर के गायक कलाकार राकेश भाटी, राजेश भाटी, सचिन भाटी, देवेन्द्र भोगपुर, सुखवीर नेता जी भोगपुर, संजय नेताजी बोडाकी, महरचंद, जगन ठेकेदार, अर्जुन भाटी, मुकेश शर्मा, रामवीर भड़ाना, मास्टर वेद प्रकाश शर्मा, बाबू भाटी कैमराला, सुभाष भाटी, भगवत सिंह, लालचंद भाटी, गोपाल मास्टर, हरी भाटी, पंकज भाटी, वीरेंद्र महाशय, ओमप्रकाश उर्फ ओमे, भीमन भाटी, राजे गौतम , अनुज शर्मा, पुरुषोत्तम शर्मा आदि लोगों ने अपने विचार रखे।
0 टिप्पणियाँ