-->

दिल्ली पब्लिक स्कूल, एनटीपीसी विद्युत नगर में गणित सप्ताह का आयोजन किया गया।




मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर
गौतम बुद्ध नगर दिल्ली पब्लिक स्कूल, एनटीपीसी, विद्युत नगर में श्रीनिवासन रामानुज की याद में गणित सप्ताह का आयोजन किया गया। दिनांक 22/12/22 से दिनांक 27/12/22 तक 1 सप्ताह में गणित विषय पर आधारित विभिन्न प्रकार की गतिविधियों तथा प्रतियोगिताओं के द्वारा गणित सप्ताह मनाया गया।इनमें सबसे पहले रोलप्ले का आयोजन किया गया। कक्षा 4,5 तथा 6 के विद्यार्थियों ने अपनी पसंद के गणितज्ञ श्रीनिवासन रामानुजम, शकुंतला देवी, आर्यभट्ट का रूप लेकर उनके हावभाव की बड़ी सुंदर प्रस्तुति दी। इसी श्रंखला में अगला कार्यक्रम मैथ क्विज था जिसमें कक्षा आठ तथा नौ के विद्यार्थियों ने भाग लिया। पहले स्तर पर लगभग 40 विद्यार्थियों ने एक लिखित परीक्षा में भाग लिया जिसमें से द्वितीय स्तर के लिए 12 विद्यार्थियों का चयन किया गया। इन 12 विद्यार्थियों को चार टीमों में विभाजित किया गया। सर्वाधिक अंक प्राप्त करके मैथ्स क्विज की विजेता टीम ए विजेता टीम के सदस्य आयुष चौधरी , हर्ष शर्मा ,परण्या गर्ग घोषित की गई। सप्ताह के अंत में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा 9 ए तथा ब के विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक के द्वारा गणित के महत्व को प्रस्तुत किया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम दुआ ने बच्चों को गणित विषय को जीवन में पूर्ण रूप से उतारने का सुझाव दिया तथा बच्चों की प्रस्तुति के लिए उनका उत्साहवर्धन किया। सभी कार्यक्रमों में गणित विभाग के सभी शिक्षकों  ने महत्वपूर्ण सहयोग दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ