-->

वार्षिक क्रीड़ा समारोह का भव्य आयोजन


मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर
गौतम बुद्ध नगर  कुमारी मायावती राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दिनांक 16 दिसंबर एवं 17 दिसंबर 2022 को वार्षिक क्रीडा समारोह का आयोजन किया गया । क्रीडा के प्रथम दिवस पर मुख्य अतिथि श्री दीपक कुमार जी ओलंपियन रहे । उन्होंने छात्राओं के उत्साह वर्धन एक प्रेरक उद्बोधन में कहा कि निरंतर अभ्यास से छात्रा को अपने लक्ष्य की प्राप्ति निसंकोच प्राप्त होती है । छात्राओं को खेलों के माध्यम से उचित स्वास्थ्य और देश सेवाओं का मौक़ा प्राप्त होता है । योग के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ अत्यंत रोचक रहा । प्रथम दिवस सौ मीटर दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान निक्की नागर द्वितीय स्थान तनु नागर एवं तृतीय स्थान छाया ने प्राप्त किया । 200 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में निक्की भाटी प्रथम करिश्मा द्वितीय एवं प्राची तृतीय स्थान पर रहे  ।400 मीटर एवं 800 मीटर दौड़ प्रतियोगिताएं भी प्रथम दिवस आज आयोजित की गई ।साथ ही ऊँची कूद एवम् लंबी कूद प्रतियोगिता भी आयोजित की गई ।द्वितीय दिवस रस्सी कूद प्रतियोगिता ,म्यूज़िकल चेयर ,भाला फेंक ,चक्का फेक प्रतियोगिताएं आयोजित की गई । क्रीडा के समापन दिवस के अवसर पर सुश्री बबीता नागर अंतरराष्ट्रीय पहलवान उपस्थित रहीं । उन्होंने प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को पुरस्कार वितरित एवं सत्र 2022-23 की चैम्पियन छात्रा कुमारी निक्की भाटी BA तृतीय वर्ष रही । सुश्री बबीता नागर ने छात्राओं को अपने उद्बोधन में अपने संस्मरण सुनाकर प्रोत्साहित किया ।उन्होने छात्राओं को आगे बढ़ने हेतु दिशा निर्देश दिए । प्राचार्य डॉ दिव्या नाथ ने अपने उद्बोधन में छात्राओं के प्रतिभाग करने की भूरि भूरि प्रशंसा की । समारोह के अंत में क्रीडा प्रभारी डॉ.  धीरज कुमार द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया गया ।कार्यक्रम का संचालन डॉ संजीव कुमार द्वारा किया गया ।दोनों दिवसों में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों ने निर्णायक की महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया गया ।समस्त छात्रों ने सभी प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ