-->

राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखवीर ख़लीफ़ा जी के अज्ञात बदमाशों के द्वारा घर जाकर हमला करने के विरोध में आपातकालीन पंचायत गाँव ऊँचा अमीरपुर में की गई ।


मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर
गौतम बुद्ध नगर भारतीय किसान परिषद के तत्वावधान मै आज एनटीपीसी से प्रभावित 24 गाँवों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखवीर ख़लीफ़ा जी के अज्ञात बदमाशों के द्वारा घर जाकर हमला करने के विरोध में आपातकालीन पंचायत गाँव ऊँचा अमीरपुर में की गई ।जिसकी अध्यक्षता श्री मुखिया विक्रम राणा ने की संचालन सत्येंद्र शर्मा ने किया जिसमें सभी गाँवों से भारी संख्या में बुजुर्ग मातृशक्ति व युवा शक्ति शामिल हुए ।सभी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे नेता सुखवीर ख़लीफ़ा जी पर जिन्होंने ने हमला किया है बहुत ही निन्दनीय है ।जो इस घटनाक्रम में जो भी शामिल है उनकी जाँच करके सख़्त से सख़्त कार्रवाई होनी चाहिए ।अगर पुलिस प्रशासन एक सप्ताह अन्दर  उच्च स्तरीय जाँच करके दोषियों को नहीं पकड़ता है ।तो किसान फिर आन्दोलन करने के लिए मजबूर होंगे । कल सुबह 11  बजे कलेक्ट्रेट पर किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री डीएम, कमिश्नर के नाम पर ज्ञापन देंगे ।इस मौक़े पर गोपाल शर्मा,अनूप राघव, राजेश बीडीसी,मनमिनदर भाटी देवकुमार,स्वाति देवी, पिंकी सागर, रिकू यादव, सौरभ विनय बैसला,सतीश राणा,जगदीश राणा, अजब सिंह,सुशीलपाल ,विक्की तोमर आदि किसान शामिल हुए ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ