-->

ग्रेटर नोएडा के किसानों के भूखंड सबसे खराब लोकेशनो पर लगाएं हुए है। दीपक कुमार भाटी

मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर।
ग्रेटर नोएडा। नोएडा ग्रेटर व नोएडा प्राधिकरण के द्वारा किसानों को किसान कोटे के प्लॉट अत्यंत ही बेकार स्थान पर अलॉट किए गए हैं और नोएडा, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तो स्थिति यह है कि 20-30 वर्ष पूर्व हुआ भूमी अधिग्रहण में मिले किसान कोटे के प्लॉटों के लिए आज तक किसान आस लगाए हुए बैठे हैं। उसी लड़ाई के आगे बढ़ाते हुए किसान नेता दीपक कुमार भाटी ने बताया कि दिनाँक दिशम्बर 27/2022 को 5 सदस्यीय किसानों का प्रतिनिधि मंडल ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा किसानों को आवंटित 6% के भूखंडों पर लगने वाली कंस्ट्रक्शन पैनल्टी को माफ करवाने के लिए मुख्यकार्यपालक अधिकारी ऋतु महेश्वरी व  अपर मुख्यकार्यपालक अधिकारी आनन्द वर्धन से मिला और किसानों की तरफ से 6% के भूखंडों के संबंध में मुख्यतः 3 मांगे थी, 1.यह कि आगामी प्रस्तावित बोर्ड बैठक में ग्रेटर नोएडा के किसानों को आवंटित 6 व 10% के भूखंडों पर लगने वाली कंस्ट्रक्शन पैनल्टी को पूर्ण रूप से माफ किया जाए, 2.किसानों के 6%व 10% के भूखंडों का कम्प्लीशन बाउंड्री वाल व एक कमरे पर माना जाए, 3. यह कि किसानों के 6% व 10% के भूखंडों में 50%  वाणिज्यिक उपयोग बिना किसी शुल्क के हो। अधिकारियों ने जानकारी दी है कि कंस्ट्रक्शन पैनल्टी माफी के विषय को बोर्ड बैठक में शामिल किया जा रहा है और कंस्ट्रक्शन पैनल्टी को नोएडा प्राधिकरण की तर्ज पर परिवर्तित किया जाएगा जिसमे कंस्ट्रक्शन पैनल्टी की दर कम है हमने मांग की है कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा की परिस्थिति भिन्न है वहाँ के भूखंड सेक्टरों में लगे हुए है जबकि ग्रेटर नोएडा के किसानों के भूखंड सबसे खराब लोकेशनो पर लगाएं हुए है 15 ,15 साल बीत जाने के पश्चात भी अति आवश्यक  सीवर व जल  जैसी सुविधाएं विकसित नही की गयी है इसका प्रत्यक्ष उदाहरण जैतपुर ही है जो प्राधिकरण के नजदीक है और किसान को मुआवजे के रूप में इतनी धनराशि भी नही मिली है जिसमे वह भूखंड की लीज डीड , व कम्प्लीशन करा सके अधिकारीगण द्वारा पुनः प्रार्थना पत्र पर विचार का आश्वाशन दिया लेकिन 100%पैनल्टी माफी का कोई आश्वाशन नही दिया। इस संबंध में विधायक दादरी तेजपाल नागर से वार्ता की गई है उन्होंने सहयोग का पूर्ण आश्वाशन दिया है । ग्रेटर नोएडा के किसान पिछले 2 वर्ष से निरन्तर कंस्ट्रक्शन पैनल्टी माफी की मांग कर रहे है जो किसानों की परिस्थिति के अनुसार किसानों का सबसे बड़ा  विषय है नए वर्ष पर किसान सरकार व प्राधिकरण से राहत की आशा लगाए बैठे है। मौके पर दीपक कुमार भाटी, मुकेश रावल, रविन्द्र, किरपाल सिंह, जिलेराम उपस्तिथ रहे।        
    

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ