कहा: गठबंधन से टिकट मुस्लिम प्रत्याशी को ही मिले
बुढ़ाना कस्बे की राजनीति में एक दूसरे के धुर विरोधी चार नेता गुरुवार के दिन हुई एक प्रेस वार्ता में एक साथ नजर आए। यह चारो ही नेता बुढ़ाना नगर पंचायत अध्यक्ष पद का चुनाव जोरों शोरों से लड रहे हैं और सपा रालोद गठबंधन से ताल्लुकात रखते हैं। जिनमें सपा नेता तोसीफ राही, रालोद नेता एहतशाम सिद्दीकी और सपा नेता नवाब इम्तियाज और इसरार त्यागी निर्दलीय हैं। आज चारो ने नवाब इम्तियाज के आवास पर प्रेस वार्ता की। जिसमें तोसीफ राही ने पत्रकारों को बताया कि वे सब चुनाव लड रहे हैं लेकिन गठबंधन अगर हम तीनों में से किसी एक को भी टिकट दे तो हम एक होकर और गठबंधन से टिकट मिलने वाले प्रत्याशी को तन मन धन से समर्थन करेंगे और चुनाव लड़ायेंगे। हम जनता की आवाज को सुनकर आज एक मंच पर आए हैं और ये निर्णय लिया है। तोसीफ राही ने गठबंधन से मुस्लिम प्रत्याशी को ही टिकट देने की मांग की। रालोद नेता एडवोकेट एहतशाम सिद्दीकी ने कहा कि हम चारो प्रत्याशियों के साथ ही सभी वर्गों के लोग जुड़े हुए हैं। इसलिए गठबंधन हम चारो में से ही किसी भी एक प्रत्याशी को सिंबल दे ताकि हम मिल जुलकर इस सीट को निकाल सकें। उन्होंने भी मुस्लिम व्यक्ति को ही गठबंधन से टिकट दिए जाने की वकालत की। सपा नेता नवाब इम्तियाज ने भी मुस्लिम व्यक्ति को ही गठबंधन से टिकट दिए जाने की बात दोहराई। यहां पर सपा नेता नवाब इम्तियाज ने साफ कहा कि किसी भी जन प्रतिनिधि को अपने सिर में दर्द करने की जरूरत नहीं है। उनको कहा जा रहा है कि जब तीन मुस्लिम गठबंधन से टिकट मांग रहे हैं तो गठबंधन बुढ़ाना से चुनाव हार जाएगा। अब तो हम तीनों एक हो गये हैं तो फिर मुस्लिम समाज के व्यक्ति को टिकट देने की बात हाईकमान को क्यों नहीं कही जा रही है। उन्होंने दो टूक कहा कि अगर गठबंधन ने यहां से मुस्लिम प्रत्याशी को टिकट नहीं दिया तो फिर वे तीनों जनता के द्वारा होने वाले निर्णय के आधार पर किसी भी एक नाम पर एकमत होंगे। हम तीनों में से जिसका भी नाम तय होगा फिर उसी को जी जान से चुनाव लडाया जायेगा।
0 टिप्पणियाँ