गौतम बुद्ध नगर विद्यालय में वीर बाल दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। यह दिवस सिक्खों के दसवें गुरु गोविंद सिंह जी के युवा साहिबजादों की शहादत को याद करने के लिए प्रत्येक वर्ष 26 दिसंबर को मनाए जाने की घोषणा की गई है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय में 26 दिसंबर से 26 जनवरी विद्यालय में विभिन्न गतिविधियों का किया जाएगा। कक्षा 9 की छात्रा वंदना ने बताया कि कि आज के दिन साहिबजादा जोरावर सिंह और साहिबजादा फतेह सिंह ने शहादत दी थी। इन दोनों महापुरुषों ने धर्म के महान सिद्धांतों से विचलित होने की बजाय मृत्यु को प्राथमिकता दी । यह साहिबजादों के साहस और न्याय के प्रति उनकी निष्ठा के लिए एक उपयुक्त श्रद्धांजलि है। छात्राओं ने सबद गाकर साहिबजादों की शहादत को श्रद्धांजलि दी। कक्षा की छात्रा उन्नति और कक्षा 12 की छात्रा कशिश ने कविता के माध्यम से साहिबजादों की शहादत को याद किया। प्रभारी उप प्रधानाचार्या श्रीमती प्रीति फोगाट ने छात्राओं को वीरता व साहस जैसे गुणों से ओतप्रोत रहने की प्रेरणा दी।
0 टिप्पणियाँ