-->

सचिव विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार ने एनटीपीसी दादरी का दौरा किया




मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर
गौतम बुद्ध नगर एनटीपीसी दादरी आलोक कुमार, आईएएस सचिव ,विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार ने 17 दिसंबर, 2022 को एनटीपीसी दादरी का दौरा किया। एनटीपीसी दादरी आगमन पर श्री आलोक कुमार का श्री रमेश बाबू वी, निदेशक प्रचालन, एनटीपीसी लिमिटेड द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया साथ ही कार्यक्रम में श्री गंपा ब्रह्मा जी राव, सीजीएम दादरी भी उपस्थित रहे।इस दौरान सचिव विद्युत मंत्रालय ने स्टेज-2 बॉटम एश, फलाई एश, एफजीडी, डीएसआई ड्राई सारवेंट इंजेक्शन सिस्टम, साईलो एरिया का दौरा किया। श्री रामेश बाबू वी, निदेशक प्रचालन एनटीपीसी लिमिटेड ने सचिव विद्युत मंत्रालय को बिजली उत्पादन की विशेषताओं और प्रक्रिया तथा दादरी पावर स्टेशन की नई पहलों से अवगत कराया।सचिव विद्युत मंत्रालय ने बिजली उत्पादन में दादरी पावर प्लांट की गतिविधियों और विभिन्न पर्यावरण पहलुओं की जानकारी प्राप्त की तथा दादरी स्टेशन पर चल रही नई पहलों की सराहना की। यात्रा के दौरान सचिव विद्युत मंत्रालय और अतिथियों ने आकाश गंगा अतिथि गृह प्रांगण में पौधारोपण किया। इस अवसर पर  जी के मोहंती, महाप्रबंधक प्रचालन एवं अनुरक्षण,  जीयूवीएम राव, महाप्रबंधक अनुरक्षण, श्री वी शिवा प्रसाद , महाप्रबंधक मानव संसाधन तथा अन्य विभागों के प्रमुख और वरिष्ठ अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ