दनकौर - सरदार पटेल विद्यालय में सड़क सुरक्षा जागरूकता जागरूकता को लेकर आयोजित सत्र में शनिवार को दनकौर कोतवाली प्रभारी संजय कुमार सिंह ने छात्रों व कर्मचारियों को संबोधित कर सड़क सुरक्षा के नियमों के बारे में अवगत कराते हुए कहा कि उन्हें अपने माता-पिता व अन्य बुजुर्गों सभी को सड़क पर विवेकपूर्ण नियमों का दिशा निर्देश अनुसार पालन करना चाहिए जैसे सीट बेल्ट लगाना शराब पीकर गाड़ी ना चलाना वैध लाइसेंस के साथ वाहन चलाना वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग ना करना आदि से अवगत कराते हुए छात्रों से पढ़ाई के साथ साथ शारीरिक गतिविधियों में भी भाग लेने को कहते हुए बताया कि यदि स्वस्थ शरीर रहेगा तो दिमाग भी स्वस्थ रूप से काम करेगा। संजय कुमार सिंह ने छात्रों से अपने देश और समाज की सेवा करने के अलावा सेना पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों में सेवा करने के लिए प्रोत्साहित किया।उन्होंने छात्रों से बात करने का अवसर देने के विद्यालय के प्राचार्य का धन्यवाद दिया प्राचार्य हरविंदर सिंह कौर ने भी कोतवाली प्रभारी की दयालुता और बच्चों के प्रति स्नेह के लिए आभार जताया।
0 टिप्पणियाँ