-->

हाजी सुहेल मंसूरी (सलीम बाबा) को एन सी पी पार्टी ने संगठन में दी बड़ी जिम्मेदारी।

मसूद हक्कानी ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स वसई महाराष्ट्र।
महाराष्ट्र। एनसीपी पार्टी द्वारा एक बार फिर हाजी सोहेल मंसूरी उर्फ सलीम बाबा को पार्टी ने अल्पसंख्यक प्रदेश सचिव नियुक्त किया इस अवसर पर एनसीपी अल्पसंख्यक के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद खान पठान द्वारा पार्टी ऑफिस में नियुक्ति पत्र दिया गया इस अवसर पर एडवोकेट मोहम्मद खान पठान ने कहा कि सोहेल मंसूरी द्वारा पूर्व में पार्टी के लिए किए गए कार्य को देखते हुए एक बार फिर उन्हें पुनः या जिम्मेदारी दी जाती है और आशा उम्मीद की जाती है की पूरी तरह से पार्टी को समर्पित होकर हाजी सोहेल मंसूरी पार्टी को मजबूत करने में पूरा योगदान देंगे और अल्पसंख्यक से जुड़ी सभी समस्याओं को निडरता से उठाकर शासन प्रशासन से न्याय दिलाने का कार्य करेंगे इस अवसर पर एनसीपी के फारूक पटेल को महाराष्ट्र एनसीपी अल्पसंख्यक पार्टी का क्षेत्रीय उपाध्यक्ष और सोहेल अलाउद्दीन मंसूरी को क्षेत्रीय सचिव नियुक्त किया गया है।  उन्हें नियुक्ति पत्र राज्य महासचिव शिवाजीराव गरजे ने आज मुंबई में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राज्य कार्यालय में सौंपा। मौके पर प्रदेश महासचिव बसवराज पाटिल नागरालकर, अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष एड.  मोहम्मद खान पठान, पनवेल युवा कार्यकारी अध्यक्ष शहबाज पटेल, युवा क्षेत्र सचिव अरुण अजबे, गुलाबनाभी फरुद, आदिनाथ सावंत उपस्थित रहें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ