गौतम बुद्ध नगर एनटीपीसी दिल्ली पब्लिक स्कूल, एनटीपीसी, विद्युत नगर में दिनांक 16 दिसंबर 2022 को विद्यालय की प्रधानाचार्या पूनम दुआ के मार्गदर्शन में 'विंटर कार्निवल' का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षा के अनवरत कालांश से थोड़ा-सा समय निकाल कर बच्चों के लिए मौज-मस्ती-मनोरंजन के साथ-साथ शुद्ध खाद्य पदार्थों पर बल देना एवं विभिन्न क्रियाकलापों द्वारा अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन करना था। कार्निवल में विभिन्न प्रकार के 'माइंड गेम्स' के साथ ही झूले जैसे कोलंबस, बाउंसी, जंपिंग, स्मॉल व्हील, विभिन्न गेम्स जैसे हिट द पिरामिड, ट्राय योर लक, लकी 7 के साथ-साथ खाद्य-पदार्थों इटालियन, चाइनीस, छोले-भटूरे, पाव-भाजी गोलगप्पे, चाट-पापड़ी आदि के विभिन्न स्टॉल्स लगाए गए। विद्यार्थियों के साथ-साथ उनके माता-पिता तथा अभिभावक जन को भी इस विद्यालय में आमंत्रित किया गया। कार्निवल का उद्देश्य विद्यार्थियों में सर्वत्र सम्भाव उत्पन्न करना था। कार्निवल में मौज-मस्ती के साथ-साथ विद्यार्थियों को प्रकृति से जोड़ने का संदेश देने के लिए विद्यालय के जीव विज्ञान विभाग की ओर से विभिन्न प्रकार के पौधों का स्टाल भी लगाया गया। 'टैलेंट हंट शो' के द्वारा विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।कार्निवल का शुभारंभ डॉक्टर शैलेंद्र कुमार वरिष्ठ प्रबंधक, चिकित्सा तथा उनकी पत्नी शिल्पी मालरा ने किया। मुख्य अतिथि के रुप में श्री वी. शिव प्रसाद, एच. ओ. एच. आर. एनटीपीसी विद्युत नगर, राधिका राव, अध्यक्षा जागृति समाज, मंगला प्रसाद, लक्ष्मी राव, एवं डी. के. एस. रौतेला नॉमिनी, प्रो वाइस चेयरमैन, डीपीएस एनटीपीसी, वरुण कुमार सिंह, डिप्टी कमिश्नर, भारतीय राजस्व सेवा, प्रीति मैगान, डीजीएम फाइनेंस, ज्वाइंट सेक्रेट्री श्रीमती श्वेता, डीजीएम एचआर, श्री एस. एल. कालरा–एनटीपीसी विद्युत नगर, श्रीमती गरिमा चौधरी पत्नी, एस.डी.एम दादरी रेनू शर्मा, प्रधानाचार्या, डीएवी एनटीपीसी, विद्युत नगर आदि गणमान्य अधिकारियों ने इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। विद्यालय की प्रधानाचार्या पूनम दुआ के साथ विद्यालय के समस्त स्टाफ ने बच्चों के लिए इस मेले का आयोजन किया।इस कार्निवल के मुख्य समन्वयक विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक श्री जितेंद्र वर्मा तथा श्री प्रवीण कसाना रहे। विद्यार्थियों के साथ-साथ उनके परिवार जनों का उत्साह चरम सीमा पर था। सभी ने विंटर कार्निवल का भरपूर आनंद उठाया।
0 टिप्पणियाँ