-->

गोआ मुक्ति दिवस का आयोजन


मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर
गौतम बुद्ध नगर शासन के निर्देशानुसार कु.मायावती राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय,बादलपुर की आज़ादी का अमृत महोत्सव समिति* एवम *एक भारत श्रेष्ठ भारत समिति* के संयुक्त सौजन्य से आज *गोआ मुक्ति दिवस* कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्राचार्य डॉ दिव्या नाथ के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की शिक्षक शिक्षा विभाग की छात्राओं तथा लेफ्टिनेंट (डॉ.) मीनाक्षी लोहानी के नेतृत्व में महाविद्यालय की एन.सी.सी इकाई की समस्त कैडेट्स ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर एन.सी.सी प्रशिक्षक श्री रंजीत कुमार जी भी उपस्थित रहे। आयोजित व्याख्यान कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए शिक्षक-शिक्षा विभाग प्रभारी डॉ. संजीव कुमार ने गोआ मुक्ति संघर्ष के स्वर्णिम इतिहास से श्रोताओं को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि कैसे और क्यों करीब साढ़े चार सौ साल तक गोवा पुर्तगाली तथा अंग्रेजों के शासन के अधीन रहा। उन्होंने कहा कि गोवा मुक्ति आंदोलन सिर्फ पराधीनता से मुक्ति का इतिहास नहीं है, बल्कि आजादी के लिए अनवरत संघर्ष का भी इतिहास है। हर वर्ष दिनाँक 19 दिसम्बर को मनाए जाने वाला यह पर्व भारतीय स्वाभिमान एवम भारतीय सेना के अदम्य पराक्रम का प्रतीक है क्योंकि मात्र 36 घण्टे के युद्ध मे ऑपेरशन विजय का सफल होना कोई सामान्य घटना नहीं थी।लेफ्टिनेंट (डॉ.) मीनाक्षी लोहनी ने गोआ मुक्ति संग्राम में राम मनोहर लोहिया जी के योगदान को याद करते हुए कहा कि वर्ष 1946 में समाजवादी नेता राम मनोहर लोहिया जी ने गोवा के मडगांव में एक ऐतिहासिक रैली का नेतृत्व किया जिसमें नागरिक स्वतंत्रता और भारत के साथ अंतिम एकीकरण का आह्वान किया गया, यह गोवा के स्वतंत्रता संग्राम में एक महत्त्वपूर्ण क्षण बन गया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. बबली अरुण द्वारा किया गया तथा इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त शिक्षकों सहित छात्राओं की उपस्थिति एवम सहयोग सराहनीय रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ