गौतम बुद्ध नगर कुमारी मायावती राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय की वोमेन हेल्थ क्लब एवं कोविड हेल्पलाइन डेस्क के द्वारा प्राचार्य प्रो दिव्या नाथ के निर्देशन में विश्व विकलांगता दिवस पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 2022 की थीम “समावेशी विकास के लिए परिवर्तनकारी समाधान” पर अवेयरनेस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ आशा रानी एवं सह अध्यक्षता डॉ निधि रायजादा ने की।छात्राओं को विभिन्न प्रकार की विकलांगता के बारे में कोविड हेल्प डेस्क प्रभारी डॉ सोनम शर्मा द्वारा प्रकाश डाला गया छात्राओं को विकलांगों के प्रति सहानुभूति पूर्ण व्यवहार एवं उन्हें समाज में अपने साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने के बारे में प्रेरित किया गया।छात्राओं को यह भी बताया गया कि किसी भी व्यक्ति की विकलांगता उन्हें अनूठा बनाती है और सामान्य मानव के समान ही उनके साथ व्यवहार करना चाहिए। डॉ. नीलम यादव द्वारा छात्राओं को डॉक्यूमेंट्री द्वारा विकलांग व्यक्तियों के लिए विभिन्न सहायक उपकरणों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में 10 महत्वपूर्ण व्यक्तियों जो कि किसी न किसी प्रकार की शारीरिक क्षमता से ग्रसित थे परिचित कराया गया जिन्होंने अपने संबंधित कार्य क्षेत्र में विशेष उपलब्धि हासिल की और मुकाम बनाया। इस अवसर पर समिति के सदस्य डॉ.पवन, डॉ. रंजना उपाध्याय एवं अन्य प्राध्यापकगण डॉ शिखा रानी, डॉ अनीता,डॉ आजाद आलम, डॉ ऋचा आदि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ