-->

राज्य स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह में प्रेरणा स्रोत के रूप में तेजवीर सिंह नागर दुजाना निवासी को किया गया सम्मानित।

मनोज बाजपेई संवाददाता दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स लखनऊ।
तेजवीर सिंह नागर फाईल फोटो।
लखनऊ/नोएडा: विश्व दिव्यांग दिवस पर शनिवार को मोहान रोड स्थित डा. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में आयोजित राज्य स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह में प्रेरणा स्रोत के रूप में अस्थिबाधित- तेजवीर सिंह नागर, दुजाना, गौतमबुद्धनगर निवासी, राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित तेजवीर नागर ने लखनऊ से वापस आते हुए दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स के सम्पादक ओमवीर आर्य एडवोकेट को फौन से वार्ता करते हुए बताया कि में गांव हम पहुंचकर दादी सत्ती मन्दिर के दर्शन करेंगे और गांव, समाज एवं छेत्र के आशिर्वाद से यह पुरस्कार प्राप्त हुआ है में सभी अपने शुभचिंतकों का आभारी हूं उन सभी का धन्यवाद करता हूं। दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स हिंदी समाचार पत्र की तरफ से भी सभी राज्य स्तरीय पुरस्कार प्राप्त करने वालों को भी बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई। दृष्टिबाधित हिमानी बुंदेला आगरा से, श्रवणबाधित-विवेक राणा, बिजनौर से मानसिक मंदित- आयुष गोयल, मेरठ से सम्मानित किए गए। सर्वश्रेष्ठ संस्था-पुनर्वास सेवा मां भगवती चढ्ढा निकेतन स्कूल द पोंटी चढ्ढा फाउंडेशन, गौतमबुद्धनगर, सर्वश्रेष्ठ संस्था समावेशी शिक्षा-प्रगणारायण मूक बाधिर विद्यालय, अलीगढ को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि दिव्यांगजन सशक्तीकरण राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार नरेंद्र कश्यप ने कहा कि प्रदेश सरकार दिव्यांगजन को शिक्षित एवं स्वावलंबी बनाने पर जोर दे रही है। दिव्यांगों को एक हजार रुपये प्रतिमाह मिलने वाली पेंशन को सरकार बढ़ाकर 1500 रुपये करने की तैयारी कर रही है। दिव्यांगों की सेवा हमारा धर्म है और दिव्यांगजन की कल्याण यात्रा को पूरा करना हमारा कर्म है। समारोह में दिव्यांग कल्याण क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान करने वाले कुल 23 व्यक्तियों और संस्थानों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी मास्टर ब्रह्म सिंह नागर भी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ