-->

शिक्षा ही नहीं, समाज के मार्गदर्शक की भूमिका भी निभाता है शिक्षक - नरेंद्र श्रीवास्तव


मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर
 गौतम बुद्ध नगर दनकौर शुक्रवार को कस्बा बिलासपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय नंबर दो प्रांगण में शिक्षक संकुल की मासिक बैठक  खंड शिक्षा अधिकारी नरेंद्र श्रीवास्तव की अध्यक्षता व प्रधानाचार्य परवेज आलम के संचालन में संपन्न हुई जिसमें प्रधानाध्यापक शिक्षक व शिक्षामित्रों ने उपस्थित रहकर शिक्षण कार्य की विभिन्न जानकारियां दी।अपने उद्बोधन में शिक्षा खंड अधिकारी नरेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि  गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रधान कराना शिक्षकों का परम कर्तव्य होता है शिक्षक को समाज में उच्च दर्जा दिया जाता है छात्र अथवा व्यक्ति उन्हें कोई शिक्षक कहता है तो कोई गुरु कहता है और कोई अध्यापक टीचर आदि शब्दों से ऐसे व्यक्ति को चरित्र करते हैं जो सभी को ज्ञान देता है अथवा सिखाता है जिस का योगदान किसी भी देश या समाज अथवा राष्ट्र के भविष्य निर्माण करना होता है सही मायने में कहा जाए तो एक शिक्षक ही अपने विद्यार्थी का जीवन गढ़ता है और वह शिक्षा ही समाज की आधारशिला है श्रीवास्तव ने बताया कि  शिक्षक अपने जीवन के अंत तक मार्गदर्शक की भूमिका तथा समाज को सही राह दिखाता है इसलिए सही एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ग्रहण कराना हम सभी शिक्षकों का धर्म एवं दायित्व है बैठक में शिक्षक डायरी पाठ योजना प्रेरणा तालिका आदि विषयों पर भी चर्चा हुई सभी ने अपने अनुभव से अपने विद्यालय को निपुण विद्यालय बनाने का संकल्प भी लिया।
 बैठक में निशा शर्मा, परवेज आलम, रितु, अथर नदीम, नीलम रूबी खानम मनीष तिवारी पायल श्वेता संगीता वीर सिंह,आकिल समेत दर्जनों शिक्षक उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ